ससुराल के रिश्तेदारो के खिलाफ किया गया रिर्पोट को वापस कराने के लिये पत्नी के साथ पति ने किया जमकर मारपीट
सरसीवां पुलिस ने पति के खिलाफ किया अपराध दर्ज,
धारा 294,323,34,506 के तहत जुर्म दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां थानार्न्तत ग्राम कोसमकुण्डा में रहने वाली बिन्दु जांगड़े ने अपने पति के खिलाफ मारपीट तथा गाली-गलौच करने की शिकायत दर्ज कराई है। सरसीवां पुलिस ने प्रार्थी बिन्दु के पति भवानी शंकर जांगडे , नान बाई , ज्योती जांगडे के खिलाफ धारा 294,323,34 तथा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में ग्राम कोसमकुण्डा में रहने वाली बिन्दु जांगड़े ने बताया कि वह गृहणी का काम करती हूं कि दिनांक 17.12.2022 को घर के सभी लोग कहीं गये हुए थे करीबन 08.00 बजे रात्रि में घर वापस आये तब उसके पति ने उससे कहा कि भाई एवं परिवार वालो के खिलाफ रिपोर्ट किये हो उसको वापस लो बोलकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच देकर जान से मारूंगा बोलते हुए हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट किये हैं। भवनी शंकर जांगडे नें अपनी पत्नी बिन्दु से कहा कि तुम कोर्ट कचहरी कर रही हो, पूरे घर वाले को और भाई को भी जेल भेजवाई हो मैं तुम्हे नहीं रखना चाहता हूं, तुम जबरदस्ती मेरे साथ रह रही हो आज नहीं तो कल मैं दुसरी शादी करके रहूंगा इससे अच्छा है की तुम यहां से चली जाओ वर्ना तुम्हे जान से मार दूंगा और फिर थाना पुलिस करते रहना। तुम्हारे वजह से मेरा भाई भी घर नहीं आ रहा तुम्हे इस घर से जाना ही होगा वर्ना तुम्हे जान से मार डालूंगा। ये सब वाद विवाद होते रहा और सभी परिवार वाले विडीयो बनवाने में लगे थे फिर मेरे बेटी भी अपने मोबाईल से विडीयो बनाने लगी तो उससे मारपीट कर रहे थे वो सब रिकोर्ड हो गया इस वजह से मोबाईल को मेरी बेटी के हाथ से छीन लीया और जमीन में पटक पटक कर तोडने लगा। बिन्दु ने बताया कि वह विरोध करते रही और बच्चे भी मेरे बचाव के लिए रोते रोते मेरे पास आ रहे थे उसकी देवरानी और सास दोनों मिलकर मेरे बेटी को भी बाल पकड कर मारने लगे और छोटे बेटा को भी उसकी चाची डराने धमकाने लगी और जकड कर पकड रखी थी और फिर बेहोश हो गई कुछ समय बाद होश आया तो मेरे पति कही जा रहे थे फोन पर बात करके फिर मैं गांव वालों से मदद मांगने लगी लेकिन कोई मदद नहीं किया। सरपंच घर भी गई थी और फिर देर रात हो गई थी और मोंबाईल को भी तोड दिया था और मेरी गंभीर स्थति को देखते हुए मैं घर पर फिर एक पुराने मोंबाईल से काल करके भैया को घटना बताई और फिर पुलिस की जानकारी न मिलने पर 108 में कॉल करके एम्बुलंस बुला कर हास्पिटल चली गई और अपना इलाज करवाई 1 बजे रात को बिलाईगढ में सुबह परिवार के आ जाने के बाद मैं थाना में सूचना दिया हूं। सरसीवां पुलिस ने प्रार्थी बिन्दु के पति भवानी शंकर जांगडे , नान बाई , ज्योती जांगडे के खिलाफ धारा 294,323,34 तथा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।