
CG. NEWS SDO ने महिला डॉक्टर से किया दुष्कर्म गर्भवती होने पर कराया गर्भपात ,फिर दुसरी युवती से कर ली सगाई ….
बिलासपुर. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएच के एसडीओ ने बिलासपुर की डॉक्टर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर 7 वर्षों तक शारीरिक शोषण किया इस दौरान नियुक्ति के गर्भवती होने पर शादी करने का झांसा दिया और गर्भपात करवा दिया फिर ड्यूटी को धोखा देकर घर वालों की मर्जी से दूसरी युति से सगाई भी कर ली थी जानकारी लगने पर पीड़िता डॉक्टर ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर फिर दर्ज करवाई है
बिलासपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अज्ञेय नगर निवासी नमित कोसरिया कोरिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में एसडीओ है वर्तमान में वह जांजगीर चांपा जिले में पोस्टेड है इंजीनियरिंग करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी के दौरान वह सिम से एमबीबीएस कर रही होती के संपर्क में आया था दोनों की पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई दोनों अक्सर मिलने जाने वालों और साथ में घूमने फिरने लगे नवंबर 2019 में शाम करीबन 5:00 बजे नामित युवती से मिलने पहुंचा वहां से युवती को आगे नगर स्थित अपना घर दिखाने के बहाने ले गया यह होती जब नामित के साथ घर पहुंची तो घर में कोई नहीं था यहां नामित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं विरोध करने पर कहा कि वह उसे ही शादी करेगा इसके बाद शादी का झांसा देकर नामित अक्सर शारीरिक संबंध बनाने लगा।
दोनों की लग गई नौकरी
नामित केसरिया का चयन राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में एसडीओ के पद पर हो गया वर्तमान में उसकी पोस्टिंग जांजगीर चांपा जिलेमें था दूसरी तरफ होती ने भी सिम्स मेडिकल कॉलेज में अपना एमबीबीएस पूरा कर लिया उसकी भी शासकीय नौकरी लग गई और वह चिकित्सक के पद पर बिलासपुर जिले में पडिस्ट है सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी दोनों का मिलन जोड़ना जारी रहा शारीरिक संबंधों के चलते मार्च 2023 में डॉक्टर अप गर्भवती हो गई डॉक्टरी युवती ने जब नामित पर शादी करने के लिए दवा बनाया तो नामित ने कुछ समय बाद शादी करने और नौकरी में प्रोविजन पीरियड खत्म होने की बात कहिए शादी के बाद बच्चा प्लान करने की बात करते हुए एमटीपी किट देकर डॉक्टर अप का गर्भपात करवा दिया अप ने शादी के लिए दबाव बनाने पर जल्द ही कोर्ट मैरिज करने की बात कही युवती की शिकायत के अनुसार एसडीओ ने कोर्ट मैरिज भी नहीं की और घर वालों को शादी के लिए रजामंद करने की बात कहते हुए उसे भाषा देने लगा इस 2023 मार्च को घर वालों की मर्जी से दूसरी लड़की से सगाई कर ली
बर्थडे पर नहीं आने पर हुआ शौक
जब से डॉक्टर ज्योति और एसडीओ नामित रिलेशनशिप में आए थे तब से वह हर साल 14 अप्रैल को अपना बर्थडे बिलासपुर में पीड़िता के साथ मनाता था लगातार दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे और नमिता अपना बर्थडे युति के साथ मनाता रहा पर इस साल 14 अप्रैल को नामित अपने बर्थडे में नहीं आया जिससे युति गुस्सा हुआ और उसने जानकारी झूठ आई तो सच्चाई पता चल गई की नामित ने दूसरी होती से 3 मार्च को सगाई कर ली है और उसे छोड़कर वहीं शादी करने वाला है तब उसने सिविल लाइन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांजगीर जिले में उसके ऑफिस भी गई पर वह नहीं मिला