

सारंगढ़ में भाजपाइयों ने ली प्रेस वार्ता,गौरव दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
सारंगढ़ —- जिला मुख्यालय सारंगढ़ के मां भवानी रेस्टोरेंट में सारंगढ़ के भाजपाइयों ने प्रेस वार्ता कर कहा की कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर इसे गौरव नहीं, बल्कि प्रदेश की स्थिति गर्त में ले जाना बताया है.भाजपाइयों ने सरकार की कमियां गिनाते हुए कहा “भूपेश सरकार का 4 साल लूट, हत्या, चोरी और भ्रष्टाचार से भरा पड़ा है. जितनी बदनामी सरकार की 4 साल में हुई है, उससे छत्तीसगढ़ का सिर झुक गया है. कांग्रेस सरकार के 4 साल के कार्यकाल को याद करते हुए हम भाजपा के शासन काल को याद करना चाहते है. भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहा जाता था. 15 साल में छत्तीसगढ़ का गौरवशाली इतिहास रहा है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था खस्ताहाल
भाजपा नेता ज्योति पटेल ने कहा “प्रदेश अब गांजा तस्करी, ब्राउन शुगर, नशीली गोली, अफीम चरस और शराब की तस्करी समेत ठगी का स्टार्ट अप बन चुका है. अंडरवर्ल्ड गैंग का शूटर रायपुर में मिल रहा है. जुआ सट्टा पुलिस के संरक्षण में हो रहा है. इसके कारण कलेक्टर और SP का IPL की तरह नीलामी होना है. नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ की स्थिति कुछ ऐसी है कि दुष्कर्म के मामले में छत्तीसगढ़ देश में सातवें स्थान पर, डकैती के मामले पर पांचवे, फिरौती के मामले पर चौथे, हत्या के मामले पर तीसरे, आत्महत्या के मामले पर छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर है.
किसानों के खिलाफ हैं भूपेश बघेल
भाजपा नेता अमित अग्रवाल ने कहा “किसानों के 2 वर्ष के बोनस का भुगतान लंबित है, जिसमें किसानों को कुल 3716.39 करोड़ रुपये प्राप्त होने हैं, लेकिन यह सरकार किसानों के पैसों को रोककर उनके साथ छल कर रही है. सरकार ने सिर्फ सरकारी बैंकों से लिया गया ऋण ही माफ किया और निजी बैंक से लिए ऋण को माफ नहीं किया. विद्युत पंप कनेक्शन, कृषि पंपों के ऊर्जीकरण में लगभग 50% की कटौती की गई है. इस वर्ष सरकार 20,550 का लक्ष्य रखा है, जो पूर्व में लंबित प्रकरणों का ही आधा है.
नशे की गिरफ्त में छत्तीसगढ़, देश में दूसरे स्थान पर
भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिया ने कहा कि “कांग्रेस ने अपने अपने घोषणा पत्र में 2500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन 4 सालों में युवाओं को कुछ भी नहीं दिया गया. पिछले 4 सालों में भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को माफियाओं का गढ़ बना दिया है. छत्तीसगढ़ में 43% युवा नशे की गिरफ्त में है. यह भूपेश बघेल के लिए उपलब्धि हो सकती है कि नशे की गिरफ्त में देश में छत्तीसगढ़ का दूसरा स्थान है.
गौठान और सेवा सहकारी समिति में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार
भाजपा नेता अजय गोपाल ने कहा की कांग्रेस सरकार जिस गौरव दिवस की ताल ठोक कर अपने सरकार के 4 साल बेमिसाल की बात कर रही है असल में इस दिन को प्रदेश में काला दिवस के रूप में मनाना चाहिए ।आज ही के दिन 17 दिसंबर 2018 को भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का प्रण लिया था जिसका शानदार 4 वर्ष पूरा हो चुका है जबकि एक वर्ष अभी बाकी है।कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार झूठे वादे और छलावा करना ही जानती है इस सरकार ने सेवा सहकारी समितियों में किसानों को ठगने के लिए अपना एक प्रतिनिधि भी समिति अध्यक्ष के रूप में न्युक्त कर रखी जिसमे उन्ही के कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों को ठगने काम कर रही है आलम यह है की किसानो को सेवा सहकारी समितियों में धान बेचने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है कही कही तो उन्हे धान की भराई से लेकर तौल कराने के लिए पैसे देने पढ़ रहे है बावजूद मीडिया एवम किसानों से मिलने वाली शिकायतों पर भूपेश बघेल का प्रशासनिक अमला अमल नहीं करती ।