जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

 SARANGARH NEWS सूदखोरी के मायाजाल मे फंसे युवक से 15 प्रतिशत ब्याज वसूलने तथा जबरन मोटर सायकल को उठाकर ले जाने वाले सरकारी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 SARANGARH NEWS सूदखोरी के मायाजाल मे फंसे युवक से 15 प्रतिशत ब्याज वसूलने तथा जबरन मोटर सायकल को उठाकर ले जाने वाले सरकारी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 SARANGARH NEWS सूदखोरी के मायाजाल मे फंसे युवक से 15 प्रतिशत ब्याज वसूलने तथा जबरन मोटर सायकल को उठाकर ले जाने वाले सरकारी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सरसीवां थाना मे आरोपी शंभूनारायण बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज,
बीएनएस की धारा 3(5), 308(2) के तहत अपराध दर्ज

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरसीवां थानार्न्तगत सरकारी शिक्षक के द्वारा सूदखोरी करने और ब्याज की राशी नही देने पर मोटर सायकल को जबरन उठाकर ले जाने के मामले में आरोपी सरकारी शिक्षक और उसके सहयोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सरसींवा पुलिस ने पिडित दीपक चौहान के शिकायत पर आरोपी शंभूनारायण बंजारे और कमल दुबे के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 308(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसीवा निवासी दीपक चौहान उम्र 29 वर्ष पिता खीकराम चौहान ने बताया कि वह कुछ कारणवश सरकारी शिक्षक शंभूनारायण बंजारे से 96 हजार रूपये का उधार लिया था। काम हो जाने के बाद उसका मूलधन को घरवालो के सामने वापस कर दिया था किन्तु शिक्षक शंभूनारायण बंजारे ने स्टाम्प पर लिखा पढ़ी के नाम पर 15 प्रतिशत ब्याज दर और 196000 रूपये का उधार का लिखवाया था। ब्याज की रकम नही देने पर घर मे ताला लगा देंगे बोल कर धमकी चमकी लगा कर मेरे कोरा चेक दो नग और मेरी गाडी उनके साथी कमल दुबे द्वारा घर से ले गये 15 प्रतिशत ब्याज की मांग की जिससे में नही दे पाउंगा बोला आय दिन उनका फोन आने लगा कमल दुबे का आय दिन फोन 15 प्रतिशत ब्याज को ले कर फोन में गाली गलौच करके जान से मारने की धमकी आता था जिससे मै आय दिन डिप्ररेशन में आ गया था

जिसकी वजह से वह घर को छोड कर बिना बताये चला गया था। शम्भूनारायण और उनके साथी कमल दुबे द्वारा उसके घर में आ कर उसकी पत्नी और मां भाई को गन्दा गन्दा गाली गलौच कर के परेशान करता रहा है जिससे मेरी पत्नी तंग आ कर थाने जा कर मेरा गुमसुदगी लिखाई और शम्भूनारायण बंजारे, कमल दुबे पर प्रताडना का केश दर्ज कराया। कमल दुबे द्वारा मेरे घर मे आ कर मेरा गाडी उठाके ले गया नवम्बर माह 2023 में फाईनेंस से गाडी लिया था जिसका वाहन क्रमांक सी.जी.13 ए.एक्स. 7659 है बजाज प्लसर 150 सी.सी है। जिसमे वह गाडी से जब में आना जाना कर अपने घर का पालन पोषण करता था। गाडी न होने पर मेरा स्थिति इतना खराब हो गया है कि कोई काम काज नहीं कर पा रहा हूँ। सरसींवा पुलिस ने पिडित दीपक चौहान के शिकायत पर आरोपी शंभूनारायण बंजारे और कमल दुबे के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 308(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button