
पीएम किसान योजना की 17वीं किश्त जारी, 18 को आएगा खाते में पैसा, ऐसे करे चेक अपना नाम
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) योजना की 17वीं किश्त जारी करने के लिए तैयार हैं। यह घोषणा केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। उनके मुताबिक किसानों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने का काम उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा।
इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू, जाने कैसे करें आवेदन
पीएम-किसान योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। इस योजना के तहत देश के किसानों को ₹6,000 सालना दिये जाते हैं। ये पैसा किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये आते हैं। ये पैसा किसानों को 2,000 रुपये की तीन किश्तों में दिया जाता है। 17वीं किश्त के साथ देश भर के लगभग 9.3 करोड़ किसानों को ₹20,000 करोड़ दिये जाने की योजना है।
इसे भी पढ़े :-बिना E-KYC के 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री में मिलेगा राशन, जाने क्या कहा सरकार ने
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद सबसे पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया और फैसले पर हस्ताक्षर किये। पीएम मोदी ने 10 जून 2024 को किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करने के फैसले पर हस्तातक्षर किये थे। तभी से करोड़ों किसान अपने बैंक खाते में 2,000 रुपये आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ये इंतजार 18 जून को खत्म हो जाएगा।