
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव आज सारंगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओ को करेंगें रिजार्च
भव्य स्वागत की तैयारी,
गढ़ चौक से बाईक रैली, भारत माता चौक से स्वागत रैली,
कार्यकर्ताओ की बैठक, पत्रकारो से मुलाकात,
रात्रि भोज सामान्य कार्यकर्ता के निवास में
रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन का मुद्दा हो सकता है गर्म
सारंगढ़,
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव आज सारंगढ़ आ रहे है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह पहला आगमन है। दोपहर 2 बजे सारंगढ़ के गढ़ चौक पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा तथा मोटरसायकल की रैली से उनको भारतमाता चौक तक लाया जायेगा जहा से पैदल स्वागत रैली के साथ प्रदेशाध्यक्ष को वीरांगना लक्ष्मीबाई परिसर मे आयोजित स्वागत सभा तक लाया जायेगा। उनका पूरे दिन व्यस्त आयोजन है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बिलासपुर सांसद अरूण साव सारंगढ़ आ रहे है। उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल है। वही विधानसभा मे टिकट के लिये सक्रिय दिखने वाले दावेदार भी अरूण साव के समक्ष अपनी छाप छोड़ने के लिये कोई कसर बाकि नही रखना चाहते है। बताया जा रहा है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई परिसर मे आयोजित स्वागत सभा मे शामिल होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव स्थानीय अग्रसेन भवन मे पदाधिकारियो की बैठक में सम्मलित होगें। उनसे पहले प्रदेशाध्यक्ष पत्रकारो से रूबरू होगें। वही देर शाम को किसी साधारण कार्यकर्ता के निवास मे रात्रि भोजन भी करेगें तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओ के निवास जाकर उनसे मुलाकात करेगें। बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव के इस आयोजन के साथ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी सारंगढ़ पहुंच रहे है साथ की बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जैन भी उनके साथ आ रहे है। तीनो नेताओ के द्वारा रात्रि का भोजन अलग-अलग कार्यकर्ताओ के निवास मे करने के उपरांत भाजपा विचारधारा के संगठन-समूहो से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। वही रात्रि विश्राम सारंगढ़ के रेस्ट हाऊस मे करने के बाद अगले दिन भाजपा के जिला कार्यालय मे चाय तथा आरएसएस कार्यालय मे नाश्ता ग्रहण करने के उपरांत कार्यकर्ताओ से मुलाकात करते हुए खरसिया विधानसभा के लिये रवाना हो जायेगे। प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव के सारंगढ़ आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो ने स्वागत की शानदार तैयारी कर लिया है। उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता रिजार्च हो गये है। वही विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट के दावेदार भी काफी सक्रिय हो गये है तथा अरूण साव के समक्ष शक्ति प्रदर्शन कर उनको अपने तरफ रूझाने का भी प्रयास करेगें।
रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल परियोजना का मुद्दा हो सकता है गर्म?
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव के सारंगढ़ आगमन पर लंबित पड़ी रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन का मामला गर्म हो सकता है। 310 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना को रेल बजट मे स्वीकृत रेल लाईन बताया जा रहा है किन्तु इसके निमार्ण आदि के लिये राशी भी जारी नही किया जा रहा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद भाजपा कार्यकर्ता लगतार इस मांग को सांसद के सामने रख रहे है कि रेल मंत्री से मिलकर इस रेल लाईन को जल्द से प्रारंभ करवाने प्रयास किया जाये। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव के सामने विधानसभा चुनाव मे फायदा प्राप्त करने के लिये इस महत्वपूर्ण मुद्दा को सामने रखकर इसके लिये जल्द पहल करने का मामला सामने उठ सकता है।