
छोटे बाबा का जनता के बीच बढ़ता क्रेज मतलब जीत की गारंटी…
सारंगढ़ टाईम्स
युवराज शरण सिंह उर्फ छोटे बाबा को भाजपा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। युवरात शरण सिंह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और गांव गांव में जाकर मतदाताओं से वन टु वन चर्चा भी कर रहे हैं। महज 28 वर्ष की आयु में जिला पंचायत चुनाव लड़ रहे युवरात शरण सिंह का सरल व्यवहार जनता को आर्किर्षत कर रहा है। विरासत में पाए हुए कुशल व्यक्तित्व के कारण युवाओं के बीच भी उनकी खासी पैठ बनती जा रही है। अपने जनसम्पर्क के क्रम में बिलाईगढ़ राजघराने के युवराज शरण सिंह ने देवबोड़ और भडोरा गांव का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान युवराज ने जनता को वर्तमान में हो रही परेशानियों में बारे में चर्चा की साथ ही साथ केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी चर्चा परिचर्चा की। जनता से आर्शीवाद लेने के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में युवराज को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला पंचायत के 14 सीटों में इस सीट को लेकर भाजपाई कार्यकर्ताओं में जीत की अग्रिम सतुष्टि देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में युवराज शरण सिंह इस क्षेत्र से बडे राजनितिक चेहरे के रूप में युवाओं का नेतृत्व कर सकते हैं