
सारंगढ़ के नाका नंबर-5 : घोघरा नाला “मरीन ड्राईव” का कायाकल्प जोरो पर,
एनएच पर बना हुआ पुलिया का रखरखाव के बाद नाला का साफ-सफाई जोरो पर
घोघरा नाला पर मरीन ड्राईव का होगा निमार्ण?
क्या अवैध कब्जाधारियो पर गिरेगी गाज?
सारंगढ़ के घोघरा नाला पर किया जा रहा कायाकल्प को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-सराईपाली नेशनल हाईवे 153 मे स्थित जेलपारा पुलिया यानि नाका नंबर-5 की पुलिया को संधारण और रख-रखाव के बाद अब घोघरा नाला के कायाकल्य किया जा रहा है। पुलिया के नीचे घोघरा नाला की साफ-सफाई किया जा रहा है तथा इस पुल के दोनो ओर झाडि़यो और पेड़ो को भी साफ कर दिया गया है। अब उत्सुकता इस बात की है कि आखिर इस घोघरा नाला पर बनाया क्या जायेगा? क्या यहा पर मरीन ड्राईव का निमार्ण होगा? क्या घोघरा नाला पर किया गया अवैध कब्जा पर प्रशासन की गाज गिरेगी? ऐसे उत्सुकता भरे सवालो को लेकर पहली बार हो रहा घोघरा नाला की साफ-सफाई पर शहरवासियो की जवाब इंतजार पर टिकी हुई है। सारंगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-7 मे आने वाला जेलपारा पुलिया जो कि नाका नंबर-5 का पुलिया कहलाता है यह जर्जर स्थिति मे आ चुका है। आजादी के पूर्व समय का निमार्ण किया गया इस पुलिया पर यातायात का भारी दबाव को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 11 अगस्त को सारंगढ़ मे आयोजित कार्यक्रम में इस पुल के नवनिमार्ण के लिये 2 करोड़ रूपये के स्वीकृति देने की घोषणा किया। पुराने पुल का रख-रखाव और मरम्मत का काम किया गया और पुल के बाद के एप्रोच रोड़ में सुरक्षावॉल लगाया गया और दोनो ओर लगभग दर्जन भर से अधिक लाईट लगाया गया है। इस पुल के रख-रखाव के बाद अब काम पुल के नीचे घोघरा नाला के साफ-सफाई की ओर आगे बढ़ गया है। चौड़ी नाला घोघरा नाला पर पूर्ण रूप से पेड़-झाड़ आदि का कब्जा हो गया था पोकलैंड़ के सहारे सभी को साफ कर दिया गया तथा अब घोघरा नाला को आकार देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। चौड़ी और पतली सी धार
मे बहने वाली घोघरा नाला को एक आकार देने से यह नाला मे बहाव तेज दिख रहा है।
साथ ही पुल से दूसरे ओर साफ-सफाई करने के बाद बड़ा सा मैदान जैसा यह क्षेत्र दिख रहा है। वही बस्ती क्षेत्र मे घोघरा नाला की साफ-सफाई करने से नाला तो सिमटी नजर आ रही है किन्तु बड़ा सा मैदान और इस घोघरानाला पर किया गया अवैध कब्जा भी साफ नजर आ रहा है। अब उत्सुकता इस बात की है कि आखिर यहा पर नाला की सफाई करके बनाया क्या जायेगा? क्या रायगढ़ की तर्ज पर मरीन ड्राईव का निमार्ण यहा पर किया जायेगा? क्या राजापारा से रायपुर रोड़ तक मरीन ड्राईव जैसा रोड़ बनाकर शहर की बढ़ रही यातायात व्यवस्था मे नया रोड़ का निमार्ण किया जायेगा? या सिर्फ नाला की सफाई करके कार्यक्रम को यही पर समाप्त कर दिया जायेगा? ऐसे कई सवाल है जो अभी शहरवासयो के जहन मे चल रहा है। वास्तव मे जिला प्रशासन और नगर पालिका के पास घोघरा नाला के कायाकल्प को लेकर क्या ब्लू प्रिंट है तथा इसकी क्या लागत आयेगी? इसका पूरा ब्यौरा संबंधितो के पास ही है। घोघरा नाला पर मरीन ड्राईव का होगा निमार्ण?
सारंगढ़ के बीच से गुजरने वाली घोघरा नाला राजापारा कालीमंदिर के पास से निकलते हुए
पैलपारा-डिपरापारा-रेंजरपारा-जेलपारा होकर रायपुर रोड़ के पास नेशनल हाईवे के पुल के नीचे से क्रास हो जाती है तथा बावाकुटी के आगे से यह कई गांवो से गुजरकर लातनाला मे समाहित हो जाती है। इसका लगभग 1 किलोमीटर से अधिक का हिस्सा राजापारा से जेलपारा के दोनो ओर शहरी आबादी की बसाहट है। साल मे दो-तीन बार ऐसा स्थित आता है कि इस नाला मे बरसाती पानी की भरपूर आवक होती है और बाढ़ जैसी स्थित बन जाती है। शेष दिनो इस नाला को पानी के लिये तरसना पड़ता है। ऐसे मे चर्चा इस बात की हो रही है कि घोघरा नाला में क्या राजापारा से लेकर जेलपारा तक मरीन ड्राईव का निमार्ण होगा? क्या नाला को गहरा करके दोनो छोर पर सड़क का निमार्ण होगा? अगर सड़क का निमार्ण कर दिया जाता है तो यकीनन सारंगढ़ की तस्वीर बदल सकती है। दोनो छोर पर निकली सड़क से शहर के सकरी यातायात व्यवस्था को चौड़ी सड़क मिल सकती है। वही राजापारा से पैलपारा के बीच बैराज बनाकर पानी को स्टोरेज किया जा सकता है और यहा पर सौदर्यीकरण भी किया जा सकता है। शहर की बडी आबादी को नया सड़क और नई पहचान मिल सकती है।
क्या अवैध कब्जाधारियो पर गिरेगी गाज?
घोघरा नाला के साफ-सफाई होने से इसके चौड़ीकरण और विशाल भू-भाग का पता चल रहा है। इसके साथ ही यह भी पता चल रहा है कि कहा-कहा पर इस घोघरा नाला पर अतिक्रमण किया गया है। मरीन ड्राईव का निमार्ण होने या या नाला के तटबंध बनाकर इसका सौदर्यीकरण किया जाना होगा तो भी अवैध कब्जा पर बुलड़ोजर चलना तय दिख रहा है। ऐसे मे राजापारा-पैलपारा- रेंजरपारा-जेलपारा सहित कई मोहल्ले मे घोघरा नाला पर किया गया अवैध कब्जा को लेकर आने वाले दिनो मे अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही भी हो सकती है।