
सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति,सफाई कार्य व लाईट व्यवस्था पूरी तरह ठप्प बारिश मे कीचड़ से लथपथ हो गया सारंगढ़ नगर की सड़क?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका में अव्यवस्था का दौर जारी सी.एम. ओ. राजेश पाण्डेय के सेवा निर्वितत होने के उपरांत से बिलाईगढ़ नगर पंचायत के सीएमओ को प्रभारी सीएमओ का चार्ज मिलने के बाद से स्थाई नही रहने के कारण, अधीनस्थ कर्मचारियों की मनमानी एवं वर्तमान में सीएमओ प्रशिक्षण में जाने व नए सीएमओ के ज्वाइनिंग कर छुट्टी पर जाने से नगर पालिका की मूलभूत कार्य सेवा पेयजल, सफाई, व बिजली कार्य पूरी तरह ठप्प हो गई है। सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला के नगर पालिका सारंगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कार्य पेयजल आपूर्ति है नगर के लगभग सभी 15 वार्डो की स्थिति से लगता है कि नगर पालिका में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है नगर के मुख्य पानी टंकी के महीनों से 2 बोर के खराब होने से अस्पताल पास टंकी से पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नही हो रही है
जिससे जेलपारा, बिरपारा, सुकमत गली, मस्जिद गली, पैलेस रोड गेजू गली, सरबटिया गली, बडेमठ, डीपरापारा में भारी पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है साथ ही विभिन्न वार्डों के मोटर पंप जल जाने से सुधार नहीं करने के कारण पैलपारा, राजापारा, चौहान पारा पठार क्षेत्र ,मस्जिद गली , बीरसिंहडीह, मछली पसरा, बिरपारा, प्रतापगंज, भलवाही,कमलानगर सहित अन्य कई बोर पंप को सुधारने के काम नही होना साथ ही आये दिन जल आवर्धन के तहत पाईप विस्तार से अनेकों पाईप, नल कनेक्शन टूटने से पेयजल
आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। वही सफाई कार्यो एवं स्ट्रीट लाइटों की सुधार कार्यो में भी अव्यस्था बनी हुई है।
सबसे बड़ी बात इन सभी समस्याओं के लिए वर्षो से जमे समयपाल, इंजीनियर, सफाई नोडल अधिकारी व कर्मी के कार्यों के प्रति उदासीन रवैया के कारण नगर में जन आक्रोश बढते जा रहा है, शिकायत पर ध्यान न देना, जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाना, नगर के हितग्राहियों के मांग अनुसार समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में देखने भी नही जाना इनकी आदत बन गई। जिला कलेक्टर को जनदर्शन, व अन्य माध्यमों से समस्या को अवगत कराने पर भी नगर पालिका द्वारा गोल मोल जवाब बनाकर प्रकरण नस्तीबद्ध करने नोटिस सूचना जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है ,संबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारी कर्मचारी अपने अधीनस्थ छोटे कर्मचारियों को देख लेना कहकर हमेशा कार्यालय से नदारद रहना आम बात हो गई। नगरवासियों को सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला के संवेदनशील कलेक्टर से पेयजल, सफाई बिजली जैसे प्रमुख समस्या के निदान हेतु उम्मीद कर रहे है और समय-समय पर जनदर्शन कार्यक्रम के तहत आवेदन प्रस्तुत कर रहे है।
नगर पालिका के निर्वाचित 6 पार्षदों को भी नजरअंदाज कर रही नगर पालिका पार्षदों में भी सभो विभाग के प्रभारी अधिकारी, व कर्मचारियों के कार्यप्रणाली पर सभी पार्षद आक्रोशित है। सभी मायनो में नगर पालिका के अव्यवस्था के कारण आम नागरिक टैक्स जमा कर के भी पेयजल, साफ सफाई, बिजली व अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने से नगरवासियों में नगर पालिका के प्रति आक्रोश दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। नगर पालिका के संवैधानिक संकट एवं वर्षो से जमे अधिकारी कर्मचारियों के उदासीनता के कारण मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही का नतीजा क्षेत्र की जनता को भुगतान पड़ रहा है। आने वाले दिनों में नवरात्र पर्व, दशहरा एवं दीपावली जैसे बड़े त्योहार का होना व नगर पालिका में अव्यवस्था का आलम नगर के प्रमुख त्योहार पर भी रौनक, उत्साह को भी कम करने में नही चुकेगी। इस हेतु सत्तारूढ़ दल अगर नगर के व्याप्त संकट को दूर कर व्यवस्थित सुविधा नहीं प्रदान
करती है तो आने वाले दिन उनके लिए अच्छा नही होने वाला है, इस तरह जनआक्रोश नगर में व्याप्त है।