
CG. तेज रफ़्तार बाईक सवार पेड से टकराये दोनों का मौके पर हुआ मौत …
धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के खरसिया सडक मे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमे बाईक सवार 2 युवकों की मौत होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार 26 अप्रेल 25 की शाम को लगभग 6 बजे पल्सर मोटरसाइकिल CG 13 A0 3793 खरसिया रोड मे तेज रफ्तार की अनियंत्रित होकर गिरी और जाकर पेड से टकरा गई , जिससे बाईक मे सवार दोनो युवक की मौके पर मौत हो गई।
हादसे को देखकर रास्ते मे लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते देखते मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने डायल 112 को कॉल किया। सुचना पर धर्मजयगढ़ 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर युवकों को हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल मे डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है । शव को धर्मजयगढ़ हॉस्पिटल मरचूरी मे रखा गया है पुलिस आज शव पंचनामा भरकर आगे की जाँच कार्यवाही करेगी।
1 कमलेश राठिया पिता संतोष राठिया उम्र 17 वर्ष निवासी बायसी थाना धर्मजयगढ़
2 देवरत्न राठिया पिता महेन्द्र राठिया उम्र 30 वर्ष निवासी खड़गॉव थाना धर्मजयगढ़