
बिरनीपाली के पास दो युवक 2 किेलो गांजा के साथ गिरफ्तार,
डोंगरीपाली पुलिस की कार्यवाही
सारंगढ़,
जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ के रहने वाले दो युवको को डोंगरीपाली पुलिस ने बिरनीपाली बैरियर के पास घेराबंदी करके पकड़ा जहा उनके पास 2 किलो गांजा बाजार मूल्य लगभग 20 हजार रूपये बरामद किया गया। दोनो के खिलाफ डोंगरीपाली पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट की धारा 20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डोंगरीपाली पुलिस को मुखबीर से सुचना मिला कि दो युवक उड़ीसा से गांजा का तस्करी करने वाले है जिस पर ग्राम बिरनीपाली बेरियर के आगे पहुंचकर घेराबंदी किया थोड़ी देर बाद एक काला नीला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस सोहेला उड़ीसा की ओर से आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया, रोककर चालक से उसका नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम 1 रामेश्वर दास वैष्णव पिता प्रयाग दास वैष्णो उम्र 32 वर्ष साकिन रोगदा, थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा छ 0 ग 0 एवं पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम महेश कहरा पिता रामकुमार कहरा उम्र 37 वर्ष साकिन कहरापारा नवागढ़ थाना नवागढ़, जिला जांजगिर चांपा छ ग का रहने वाले बताये जिनकी तलाशी लेने पर काला निला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस का तलाशी लिया गया तलाशी दौरान दोनों के अधिपत्य वाहन के सीट में छुपाया हुआ 02 हरे रंग की झिल्ली में भरा संदिग्ध गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद कुल 02 पैकेट रखा हुआ मिला, जो तौल करने पर प्रत्येक पैकेट में 1-1 किलोग्राम जुमला 02 पैकेट में 02 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 20000 / – ( बीस हजार रू . ) का होना पाया गया, आरोपियों का कृत्य धारा 20 B NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक काला निला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस कीमती करीबन 40000 / ( चालीस हजार रू ) को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।