जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरकारी स्कूल का प्रधानपाठक “एसबीआई योनो” के पासवर्ड चेंज के चक्कर में 1.84 लाख गंवाया?

सरकारी स्कूल का प्रधानपाठक “एसबीआई योनो” के पासवर्ड चेंज के चक्कर में 1.84 लाख गंवाया?

सरकारी स्कूल का प्रधानपाठक “एसबीआई योनो” के पासवर्ड चेंज के चक्कर में 1.84 लाख गंवाया?

सरकारी गुरूजी को मोबाईल को हैंक कर सायबर बदमाशो ने पार किया पौने दो लाख रूपये,
कोसीर पुलिस थाना का है मामला
परसकोल का बुद्धदेव सोनवानी हुआ ठगी का शिकार
कोसीर पुलिस ने दर्ज किया मामला,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सायबर क्राईम से बचने के लिये अनजाने लिंक को टच नही करने और पासवर्ड और ओटीपी नही बताने के जिला पुलिस के अभियान के बीच सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक एसबीआई योनो के पासवर्ड अपडेट करने के नाम पर ठगी का शिकार हो गये। ठगो ने प्रधान पाठक के खाते से 1.84 लाख रूपये पार कर दिये। कोसीर पुलिस ने मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ बीएनएस 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बुद्धदेव सोनवानी ग्राम परसकोल में रहता है तथा शासकीय बालक आश्रम प्राथमिक शाला कटेकोनी में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है उन्होने बताया कि उसके पास रेडमी मोबाईल फोन 5जी है जिसमें सीम नंबर लगा हुआ है जिस पर वह दिनांक 22.08.2025 को रात्रि करीबन 09 बजे फेसबुक लाईट चला रहा था तभी फोन के स्क्रीन पर YONO LITE SBI का लिंक आया जिस पर वह अपने YONO SBI का पासवर्ड चेंज करूंगा सोंचकर उस लिंक को टच किया तो उसके मोबाईल फोन पर मोबाईल नंबर का धारक फोन कर बताया कि आपको SBI से क्या मदद चाहिए कहने पर वह बोला कि मुझे अपने YONO एप्प का पासवर्ड चेंज करना है

कहने पर उसके द्वारा बताया कि पुन: उसी लिंक को टच करके अपना जानकारी सबमिट कर देना कहने पर वह YONO LITE SBI के उसी लिंक को दुबारा टच कर अपना बैंक संबंधी जानकारी सबमिट किया हूं । दिनांक 23.08.2025 को सुबह करीबन 09 बजे मोबाईल नंबर का धारक द्वारा मुझे फोन कर बताया कि आपका प्रोसेस पूरा हो गया है वह बोला कि मेरे मोबाईल पर मेरा SBI खाता क्रमांक से पैसा कटने का मैसेज क्यों आ रहा है मेरे खाता से कुल 1,84,999 रूपये निकालकर आपके द्वारा मेरे साथ फ्राड किया गया है कहने पर वह उस मैसेज को डिलिट करने लिए बोला तो वह मैसेज को डिलिट नही किया तो वह अपना मोबाईल फोन काट दिया । सरकारी प्रधान पाठक ने yono sbi के टोल फ्री नंबर 180011109 में काल कर इस  संबंध में सूचना दिया गया । इसी बीच उसके मोबाईल फोन पर किसी भी व्यक्ति का फोन आने पर वह मोबाईल नंबर में फारवर्ड हो जा रहा था तथा मैसेज में फारवर्ड हो रहा था मेरा मोबाईल फोन को हैक कर लिया गया है । मोबाईल नंबरके धारक द्वारा मेरे साथ आनलाईन धोखाधडी कर मेरा SBI खाता क्रमांक में दिनांक 23.08.25 को 09.23 बजे 71,000रू, 50,000रू, 55000रू, एवं 09.29 बजे 4999रू, 4000रू सहित पांच बार में कुल 1,84,999 रूपये निकालकर फ्रॉड किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button