राज्य

CG. इंस्टाग्राम पर दोस्ती शादी का झांसा देकर लगातार किया दुष्कर्म गर्भवती हुई तो गोली खिलाकर करवाया गर्भपात आरोपी गिरफ्तार…

CG. इंस्टाग्राम पर दोस्ती शादी का झांसा देकर लगातार किया दुष्कर्म गर्भवती हुई तो गोली खिलाकर करवाया गर्भपात आरोपी गिरफ्तार...

CG. इंस्टाग्राम पर दोस्ती शादी का झांसा देकर लगातार किया दुष्कर्म गर्भवती हुई तो गोली खिलाकर करवाया गर्भपात आरोपी गिरफ्तार…

 

जशपुर. आरोपी ने युवती  से सोशल मीडिया साइट पर दोस्ती की थी फिर शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया युवति जब गर्भवती हो गई तो आरोपी ने गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त को थाना कुनकुरी क्षेत्र के एक ग्राम की 19 वर्षीय पार्थिया ने थाना फरसा बाहर फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिल्ली में रहकर काम करती थी इसी दौरान उसका वर्ष 2024 में थाना फरसा बहारनिवासी आरोपी तुलेश्वर राम ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से जान परिचय हुआ था

दोनों आपस में बातचीत करने लगे दोनों पहली बार 8 सितंबर 2024 को रेलवे स्टेशन रायगढ़ में मिले थे जहां से आरोपी तुलेश्वर राम पार्थिया को अपने साथ खाना फरसाबहार क्षेत्र के अपने घर ले आया जहां आरोपी के द्वारा पार्थिया से शादी करूंगा कह कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया10 सितंबर 2024 को आरोपी भूलेश्वर राम पड़ता के साथ थाना कुनकुरी क्षेत्र स्थित पार्थिया के घर भी आया वह दोनों एक दिन रुक फिर आरोपी तुलेश्वर राम पार्थिया को लेकर अपने घर आ गया तब से आरोपी तुलेश्वर रमवा पार्थिया का एक दूसरे के घर आना जाना होता रहता था इसी तरह आरोपी तुलेश्वर राम के द्वारा लगातार शादी का झांसा देखा पीड़िता का शारीरिक शोषण किया जाता रहा पीड़िता के गर्भवती होने पर 11 7:25 को आरोपी तुलेश्वर राम के द्वारा दवाई देकर पीड़ित पार्थिया का गर्भपात भी कर दिया 28 7 24 को आरोपी तुलेश्वर राम के द्वारा पीड़ित पार्थिया को  बहला फुसला कर  फिर से शारीरिक शोषण किया

पार्थिया के द्वारा शादी हेतु बोलने पर अब शादी  से इनकार करने लगामहिला संबंधी अपराध होने के मामले से संवेदना शीलता को देखते हुए तत्काल युति की रिपोर्ट पर थाना हरसाबहार में दुष्कर्म के लिए आरोपी तुलेश्वर राम के विरोध बीएन एस की धारा 69,89के तहत अपराध पंजी बात कर जांच विवेचना में लिया गया पुलिस के द्वारा कार्रवाई कर सूचना के चरण घंटे के भीतर ही आरोपी तुलेश्वर राम को हिरासत में ले लिया गया पुलिस के पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने वह पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण पर जेल भेजा गया है

मामले में एसपी जयपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस महरावा बच्चों से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है फरसाबहार क्षेत्र में यूपी के साथ सादिक भाषा देगा दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक निर्माण पर जेल भेजा गया है महिलाओं से संबंधित अपराध में किसी को भी बक्शा नहीं जावेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button