
राईस मिल मिस्त्री बनकर 12 हजार रूपये के रबर रोल और बेरिंग अपने साथ ले गये दो युवक
सरसीवां पुलिस ने किया अपराध दर्ज,
बड़े नावापारा बरमकेला के है दोनो युवक,
तारणी राईस मिल सरसीवां का है मामला,
भादवि 34, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां थाना अर्न्तगत आने वाला कोदवा गांव मे स्थित तारणी राईस मिल में राईस मिल चलाने के मिस्त्री बनकर बरमकेला के बड़े नावापारा के दो युवक काम प्रारंभ किया और लगभग 12 हजार रूपये का रबर रोल और बेरिंग को अपने साथ बिना बताये ले गये। राईस मिल संचालक शरद केड़िया के शिकायत पर आरोपी देवेन्द्र सदावर्ती पिता नारायण सदावर्ती एवं गजेन्द्र सदावर्ती के खिलाफ भादवि 34,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शरद कुमार केडिया पिता श्री गोपी प्रसाद केडिया निवासी सरसीवां तहसील बिलाईगढ जिला सारगढ बिलाईगढ का ग्राम कोदवा सरसीवां में तारणी राईस मिल का संचालक है इस राईस मिल में दिनांक 28.11.2022 को मिल चलाने हेतु मिस्त्री बनकर देवेन्द्र सदावर्ती पिता नारायण सदावर्ती एवं दुसरा गजेन्द्र सदावर्ती दोनों ग्राम बडे नावापारा थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ के निवासी मिल में आये थे और काम प्रारंभ किया। परन्तु दिनांक 04.12.2022 को बगैर किसी सूचना के एवं किसी के जानकारी के बगैर भाग गये एवं मिल से 4 नग रबर रोल एवं 2 नग बेरिंग किमत 12478 रूपये बारह हजार चार सौ अठहत्तर रूपये का समान में चोरी कर ले गये पता चलने पर उनके द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर फोन करने पर स्वीच आफ बताया गया। राईस मिल संचालक के शिकायत पर दोनो आरोपी देवेन्द्र सदावर्ती पिता नारायण सदावर्ती एवं गजेन्द्र सदावर्ती ग्राम-बड़े नावापारा तहसील बरमकेला थाना सरिया के खिलाफ भादवि 34, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।