जमीन - खरीदी बिक्रीजिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिला पंचायत सीट को लेकर कोसीर में फिर होगा धमासान

जिला पंचायत सीट को लेकर कोसीर में फिर होगा धमासान

जिला पंचायत सीट को लेकर कोसीर में फिर होगा धमासान

सांरंगढ़ न्युज

पहली बार सारंगढ़ बिलाइगढ़ जिले में जिला पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। 14 सीटों वालो जिला पंचायत के लिए अध्यक्ष का पद सामान्य हो गया है जिसके बाद से राजनितिक उबाल देखने को मिल रहा है। वैसे तो सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हर बार कि तरह इस बार भी जिला पंचायत सीट क्रमांक 5 को लेकर है। भले दी दोनो ही पार्टी से कोई भी चेहरा अभी तक तय नही किया गया है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के तरफ से पुर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजन्ती नंदराम लहरे, पुर्व जिला पंचायत सभापति अरविंद खटकर की धर्मपत्नी श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर, भाजपा की सक्रिय नेत्री श्रीमती देवकुमारी लहरे और विपक्ष के दौर में लगातार पार्टी के लिए आवाज बुलंद करने वाले सुखराम अनंत की धर्मपत्नि श्रीमती राधिका सुखराम अनंत का नाम सामने आ रहा है वहीं कांग्रेस के तरफ से अभी तक पत्ते नही खोले गए हैं और गोपनीय ढंग से ही नाम सामने आने की संभावना है। दावेदारों की फेहरिस्त में बसपा के युवा नेता मनोज लहरे की धर्मपत्नि श्रीमती वंदना मनोज लहरे का नाम भी लगातार चल रहा है। बहरहाल भाजपा और कांग्रेस दोनो ने ही कोई नाम पर मुहर नही लगाइ है लेकिन यह जिला पंचायत सीट हमेशा से हॉट सीट के रूप में जाना जाता रहा है। इस सीट की सबसे बडी खासियत यह भी है कि कोसीर बेल्ट से जीतकर अथवा हार कर आने वाले चेहरों को विधानसभा जाने को अवसर मिलता रहा है। कुल मिलाकर सारंगढ़ के नेताओं के लिए विधानसभा का रास्ता इस जिला पंचायत से होकर ही जाता है। जनता के मन में इन दावेदारों के प्रति क्या विचार हैं उन बातों को लेकर भी जल्द ही सारंगढ़ टाईम्स की टीम सर्वे करेगी। पंचायती चुनाव के अपडेट्स के लिए सारंगढ़टाईम्सडॉटईन पोर्टल की खबरों से लगातार जुडे रहें……

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button