
मच्छरों के प्रकोप से पूरा सारंगढ अंचल हलाकान व परेशान….
सारंगढ़ टाईंम्स अपडेट…
बीते दिनों दैनिक सारंगढ़ टाइम्स अखबार में सारंगढ़ अंचल में मच्छरों के आतंक के बारे में खबर प्रकाशन हुआ था जिसे लेकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर ड़ॉक्टर संजय कन्नौजे ने नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों को फागिंग हेतु निर्देशित किया था, इसके पश्चात दो दिनों तक फागिंग मशीन भी सारंगढ़ अंचल में चली किंतु फागिंग मशीन के बाद भी सारंगढ़ अं चल में अभी तक मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति नहीं मिली है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ अं चल में बीते दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से कई स्थानों पर पानी जमा हुआ है और जमे हुए पानी में व रुके हुए पानी में मच्छर लगातार पनपते जा रहे हैं, जिसकी वजह से डेंगू का खतरा भी सारंगढ़ में इस वक्त बना हुआ है,
वहीं जिस प्रकार से दिन और रात दोनों ही समय बहुत छोटे-छोटे मच्छर लगातार लोगों को काट रहे हैं, उसकी वजह से कई प्रकार की बीमारी सारंगढ़ अंचल में फैलती जा रही है। इस विषय को लेकर गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है और साथ ही साथ जन जागरूकता के कार्यक्रम आदि करवाने की भी आवश्यकता है।
लगभग 28 से 30000 की जनसंख्या वाले सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में इस वक्त साफ सफाई अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है, सारंगढ़ कलेक्टर को प्रशासक के तौर पर शासन से नियुक्त किया गया है किंतु उनके पास पूरे जिले की जिम्मेदारी है जिसकी वजह से अभी तक सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई में किसी प्रकार की कोई कसावट देखने को नहीं मिली है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी इन दीनों छुट्टी पर है और सारंगढ़ के उप अभियंता उत्तम कुमार का भी तबादला अन्यत्र हो चुका है, सारंगढ़ की हालत बहुत ज्यादा खराब है, देखना यह है कि कलेक्टर साहब प्रशासक के तौर पर सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र मे मच्छरों के आतंक पर और ज्यादा गंभीरता लेते हैं या नहीं। बीते दिनों हुई बारिश के कारण बहुत ही छोटे-छोटे मच्छर पनप चुके हैं और उनका साइज भी ऐसा है जो सामान्य मच्छर के साइज से आधा भी नहीं है लेकिन उनके काटने से सारंगढ़ में कई प्रकार की बीमारी आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है।
नालियों की सफाई पर भी जिस प्रकार से यहां लापरवाही देखने को मिल रही है वह किसी से छिपा नहीं है, नाम मात्र की साफ सफाई की वजह से सारंगढ़ में गंदगी पूरी तरह से फैली हुई है।
बहरहाल साफ सफाई में अभाव व बारिश के पानी के ठहराव की वजह से सारंगढ़ में छोटे-छोटे भूसी मच्छर पैदा हो चुके हैं, जिसके कारण आने वाले समय में आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होने वाली है, ऐसे में यदि मच्छरों को लेकर शासन ने बृहद स्तर पर जन जागरूकता नहीं चलाई तो बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है वह महामारी भी फैल सकती है।