

सारंगढ़,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब जुआ सटटा की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारम्य में थाना सारंगढ में दनांक 06.12.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मल्दा व में निरंजन साहू एवं आशीष साहू कबाडी का काम करते है उनके कब्जे में चुराई हुई लोहा के राड प्लेट एंगल रखने का उचित संदेह है। सूचना पर तस्दीक कार्यवाही हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौका ग्राम मल्दा ब जाकर रेड कार्यवाही किये। रेड कार्यवाही में निरंजन साहू तथा आशीष साहू दोनो अपने कबाडी दुकान में मिले जिनसे पुछताछ करने पर अपने कब्जे से निरंजन साहू पिता गौरीशंकर साहू के द्वारा करीब 7 क्वींटल लोहा के एंगल प्लेट राड तथा आशीप साहू के द्वारा करीब 3 क्वींटल लोडा के एगल प्लेट सङ जुमला वजन 10 क्वींटल किमती 25000 रूपये को अपने दुकान से दोनों निकाल कर पेश किया। संपत्ति रखने के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं किया। आरोपीगण के कब्जे में चुराई हुई लोहा के राड प्लेट एंगल रखने का उचित संदेह पाये जाने से मौका में जप्त कर धारा 41 (14) जा०फौo 379 भादवि की कार्यवाही कर आरोपी 01. निरंजन साहू पिता गौरीशंकर साहू उम्र 40 वर्ष सा० मल्दा व थाना सारंगढ जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ छ0ग0 02. आशीष साहू पिता गंगाविष्णु साहू उम्र 20 वर्ष सा० मल्दा व थाना सारंगढ जिला सारंगढ़- बिलाईगढ छ0ग0 गिरफतार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण सफलता में सउनि राजेश यादव, पुरुषोत्तम राठौर, कृष्णा महंत, विरेन्द्र सिंह ठाकुर म0आर0 सरोजनी गोड़ की भूमिका सराहनीय रही।
नाम आरोपी:-
1. निरंजन साहू पिता गौरीशंकर साहू उम्र 40 वर्ष साठ मल्दा व थाना सारंगढ जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ छ०ग०
2. आशीष साहू पिता गंगाविष्णु साहू उम्र 20 वर्ष सा० मल्दा व थाना सारंगढ जिला सारंगढ़- बिलाईगढ छ०ग०
लोहा के राड,प्लेट, एंगल, जुमला वजन 10 क्विंटल किमती- 25000 रूपये