
सरिया में राजिस्ट्री कार्यालय खुलने संबंधी अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने निभाया वादा,
80 गांवो के निवासियो को अब जमीन-खरीदी बिक्री के लिये नही जाना होगा सारंगढ़,
जल्द ही होगा उप राजिस्ट्रार कार्यालय का शुभारंभ,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
प्रदेश के वित्त मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक ओ.पी.चौधरी ने सरिया में उप राजिस्ट्री आफिस खोलने का वादा को पूरा करने के लिये इसे अमलीजामा पहना दिया है। आज राजपत्र में सरिया में उप राजिस्ट्रार कार्यालय संबंधी अधिसूचना का प्रकाशन होने के बाद जल्द ही इसका शुभारंभ होने की संभावना है। उप राजिस्ट्रार कार्यालय के सरिया मे प्रारंभ होने की राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित होते ही सरिया क्षेत्र के निवासियो मे हर्ष की लहर है।
छत्तीसगढ़ शासन के 9 जुलाई 2025 के राजपत्र में सरिया में उप राजिस्ट्रार कार्यालय का अधिसूचना प्रकाशन किया गया है जिसमे वर्णन है कि सांरगढ-बिलाईगढ़ जिले की सरिया तहसील में रजिस्ट्रीकरण उप-जिला सरिया बनाती है, जिसमें नीचे दी गई अनुसूची के
कॉलम (2) में विनिर्दिष्ट ग्राम समाविष्ट होंगे, जो कि सांरगढ-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ उप- जिले में सम्मिलित हैं तथा उसके भाग हैं, किन्तु जो इसके पश्चात् उक्त सारंगढ़ उप-जिले में सम्मिलित नहीं रहेंगे और उसके भाग नहीं रहेंगे। सरिया में एक कार्यालय स्थापित करती है, जिसका अभिनाम उप-रजिस्ट्रार, कार्यालय सरिया होगा; और यह निर्देश देती है, कि खण्ड 1 तथा 2 के अधीन उप जिले का बनाया जाना तथा उप-रजिस्ट्रार के कार्यालय का स्थापित किया जाना तारीख 09-07-2025 को प्रभावशील होगा।
प्रस्तावित नये उप-रजिस्ट्रार के कार्यालय सरिया, जिला-सांरगढ-बिलाईगढ़ में 80 ग्रामों को शामिल किया गया है। जिसमे मानिकपुर बड़े, विश्वासपुर, छेवारीपाली, कुधरगढ़ी, सालहेओना, दादरपाली, बरगांव, कटंगपाली-अ, बांजीपाली, दुलमपुर, मौहापाली, बिलाईगढ़-अ, बोंदा, जोतपुर (विरान), नौघटा, छैलफोरा, भिखमपुरा, बुदबुदा, पिहरा, जयपुर चिन.पा.,गिरहुलपाली,मुगलीपाली, पुरेना, सुखापाली, बोकरामुड़ा, गोबरसिंहा,
केनाभाठा,कारिगाथी, लंकापाली, खोखेपुर, डभरा, भंवरपुर, आमाकोनी-बड़े, आमाकोनी-छोटे, डडाईडीह, जामजोरी, भकुर्रा, बरपाली, जामपाली, महराजपुर, कंडोला, रतनपुर (विरान), छेवारीपाली, बिलाईगढ़-स, कान्दुरपाली, पुजेरीपाली, पंचधार, लिप्ती, चांदागढ (विरान), नवापारा- छोटे, विजयपुर गी0पा0, नदीगांव, परसरामपुर,भठली, सुरसी, सुरजगढ़, बोरिदा, ठेंगागुडी, सांकरा, रामपुर, मोहदी, रैबो (डुबग्राम), भरतपुर (विरान), लुकापारा,देवगढ (विरान), कंचनपुर, भुलूमुड़ा, राजपुर, जलगढ़,अडभार, मानिकपुर-छोटे,अमूर्रा, अमलीकोट (विरान), सरिया, रानीडीह, कोर्रा, पोरथ, तोरा, जयपुर शामिल है।