जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

पीएम आवास पर भाजपा ने किया आक्रामक रुख अख्तियार, प्रदेश सरकार को घेरने बनाई ये रणनीति

पीएम आवास पर भाजपा ने किया आक्रामक रुख अख्तियार, प्रदेश सरकार को घेरने बनाई ये रणनीति

बरमकेला, देश में छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार द्वारा अपने हिस्से का फंड जारी नहीं किए जाने की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदेश में थम सा गया है। लिहाजा बेघर आवास हितग्राहियों को इसका जो लाभ मिलना था वो अब नहीं मिल पा रहा है। जिससे आक्रोशित भाजपा ने अब आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए आंदोलन छेड़ दिया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया में भाजपा मण्डल अध्यक्ष परदेशी प्रधान की अध्यक्षता, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही के मुख्य आतिथ्य और बैठक प्रभारी रामनारायण देवांगन व सह प्रभारी राजेश बारटे की मौजूदगी में मण्डल स्तरीय बैठक हुई। बैठक का संचालन महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही एवं आभार प्रदर्शन जुगल किशोर अग्रवाल ने किया। बैठक पश्चात सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने बताया है कि बैठक में मुख्य रूप से मोर आवास-मोर अधिकार के तहत प्रधानमंत्री आवास के विषय में चर्चा हुई। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ग्राम स्तर पर जाकर अधूरे मकान और प्रतीक्षा सूची में शामिल हितग्राहियों से सम्पर्क करेंगे और उनसे मांग पत्र भरवाकर उनकी आवास की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनायेंगे। श्री पटेल ने बताया कि इस महती अभियान के लिए मण्डल के सभी 34 ग्राम पंचायत तथा 01नगर पंचायत में एक-एक प्रभारी तथा वक्ता की नियुक्ति कर दी गई है।




इसे लेकर ही मंत्री ने दिया था इस्तीफ़ा : भाजपा नेताओं का कहना है कि संयोगवश प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव ने भी इसी बात को लेकर इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए धन की मंजूरी नहीं होने के कारण गरीबों का घर नहीं बनवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में आठ लाख लोगों के लिए धनराशि स्वीकृत नहीं हुआ, जिसके कारण उनके घर नहीं बन पा रहे हैं। टीएस सिंह देव ने भूपेश बघेल को पत्र लिखते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को लिए घर बनाए जाने थे और मैंने आपसे इसके लिए धन आवंटित करने के लिए चर्चा और अनुरोध किया था, लेकिन योजना के लिए धन उपलब्ध नहीं कराया गया था,जिसके कारण आठ लोगों का घर नहीं बन सका। उन्होंने यह लिखा था कि मुझे खेद है कि योजना का लाभ राज्य के बेघरों तक नहीं पहुंच सका।

जनता के अधिकार को कुचलने का काम कर रही सरकार : भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही ने बताया कि प्रदेश में जब डॉ. रमन सिंह सरकार थी तब बहुत तेज गति से आवास निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति प्रदान की जा रही थी परन्तु जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार बनी है तब से जनता के हक आवास के अधिकार को कुचलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा राज्यांश नहीं देने के तानाशाही रवैए के कारण लाखों बेघर आवास हितग्राही पक्के मकान से वंचित हो रहे हैं।

युवाओं ने थामा भाजपा का दामन : बैठक के दौरान भूपेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के नाराज एडवोकेट सुरेश कुमार पात्र,अभिषेक नामदेव और रतन बैष्णव ने भाजपा प्रवेश किया। तीनों युवकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मंच साझा किया और कहा कि हम भूपेश बघेल सरकार की जनविरोधी नीतियों से क्षुब्ध और भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही के ओजस्वी विचारों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी को चुना है। और आगे संगठन के दिशा-निर्देश के अनुरूप हमें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे हम पूरी तन्मयता के साथ पूरा करेंगे।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति : स्वप्निल स्वर्णकार, द्रौपदी नायक, सेवकराम पटेल, कैलाश पण्डा, जयरतन पटेल, दशरथ साहू, गोविन्द अग्रवाल, शुकदेव दुआन, प्रहलाद डनसेना, मोतीलाल स्वर्णकार, सत्यवान मनहर, लिंगेश्वर भोय, सोमप्रकाश पाणिग्राही, आनंद सतपथी, मिलन राणा, तुलाराम डनसेना, कमलेश कुर्रे, नुतन स्वर्णकार, नलकुमार नायक, भागीरथी साहू, संतोष कुमार मराठा, शशि डनसेना, भोपाल पटेल, चन्द्रशेखर पटेल, फ गुलाल पटेल, ईश्वर प्रसाद साहू, अजीत प्रधान, भुवनेश्वर प्रधान, गोवर्धन निषाद, रोहित निषाद, आत्माराम साहा, देवानंद सामल, रत्नमणी बैष्णव, टेकराम पटेल, विकास विश्वाल, राजकिशोर पाणिग्राही, सौदागर यादव, डमरूधर प्रधान, सुरेश पटेल, मोतीचंद पटेल, संजय गुप्ता, कौशल गुप्ता, पवन कुमार साहू, रविन्द्र नायक, चमन सिंह ठाकुर, धनीराम मालाकार, मित्रभानू मालाकार, सुनील चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button