सारंगढ़ : सफाई के लिये गुहार लगाते थक गये वार्डवासियो ने खुद किया नाली की साफ-सफाई?
नगर पालिका सारंगढ़ के सफाई व्यवस्था से परेशान हो गये वार्डवासी
प्रतापगंज का है मामला, वार्ड क्रमांक 2 में आता है यह क्षेत्र
सारंगढ़,
सारंगढ़ नगर पालिका अर्न्तगत आने वाला वार्ड क्रमांक 2 प्रतापगंज के मोहल्लेवासियो ने आज नगर पालिका की बदहाल सफाई व्यवस्था से तंग आकर खुद ही नाली की साफ-सफाई कर लिया। नालियो की साफ-सफाई के लिये दर्जनो बार नगर पालिका से गुहार लगा चुके वार्डवासीयो के इस पहल के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी के संवेदनशीलता में कोई फर्क नही पड़ रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 के प्रतापगंज के निवासी नालियो की साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका सारंगढ़ में कई बार अपनी समस्या से अवगत करा चुके थे किन्तु नगर पालिका सारंगढ़ की ओर से कोई पहल नही हो रही थी। वही वार्ड के पार्षद तथा अन्य नेताओ के पास भी वार्डवासी इस समस्या को रख चुके थे। प्रतापगंज के देवांगन मोहल्ले के निवासी नालियो मे भरे मलबा से परेशान हो गये थे किन्तु उनके समस्या के समाधान के लिये नगर पालिका सारंगढ़ के अमले के द्वारा कोई पहल नही करने और किसी भी प्रकार का आश्वासन नही दिये जाने से परेशान होकर खुद की नाली की साफ-सफाई करने का निर्णय लिया और इस निर्णय के तारतम्य में आज वार्ड क्रमांक 2 के वाशिंदो ने अपने वार्ड के नालियो की साफ-सफाई के लिये श्रमदान किया और मोहल्लेवासियो ने मिलकर साफ-सफाई किया। इस मामले में मोहल्लेवासियो ने एक पत्र लिखकर उसमें हस्ताक्षर करके नगर पालिका सारंगढ़ में जाकर दिया जिसमें इस साफ-सफाई का जिक्र करते हुए आंदोलन की चेतावनी दिया गया है। नगर पालिका सारंगढ़ के पास दिया गया इस पत्र में वार्डवासियो ने नाली में मलबा भरे होने और सफाई नही होने की समस्या की ओर नगर पालिका का ध्यान आकृष्ठ किया है और शीघ्र ही नालियो की साफ-सफाई को पूर्ण करने की मांग किया है।