जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला के हिर्री गोठान पहुंचे विदेशी मेहमान,गोधन न्याय योजना की जमकर तारीफ की

बरमकेला के हिर्री गोठान पहुंचे विदेशी मेहमान,गोधन न्याय योजना की जमकर तारीफ की

बरमकेला। भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास का जो मॉडल पेश किया है, उसे पूरी दुनिया में पहचान मिल रही है। खासकर भूपेश सरकार की गोधन न्याय योजना को जमकर तारीफ मिल रही है। इसका एक नजारा रविवार को देखने को मिला। जब आर्गेनिक फॉर्मिंग को प्रमोट करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था के न्यू न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका और लंदन ब्रिटेन के सदस्यों ने प्रदेश के सबसे उत्कृष्ट गौठान का मौका मुआयना करने पहुंचे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलातंर्गत बरमकेला ब्लॉक के हिर्री स्थित गौठान को पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट गौठान के रूप में पुरस्कृत किया गया है। यहां गुणवत्ता पूर्ण वर्मी कंपोस्ट उत्पादन के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अनेक उपक्रम संचालित हैं। अब इस गौठान की सराहना सात समंदर पार भी हो रही है। अंतरराष्टीय स्वयं सेवी संस्था ने भारत भ्रमण दौरान 4 दिसंबर रविवार को आदर्श गौठान हिर्री पहुंच कर वर्मी कम्पोस्टिंग और इंटीग्रेटेड कृषि फ़ार्मिंग का हिर्री गौठान में अवलोकन किया। इसे देख कर विदेशी मेहमान खासे प्रभावित हुए और शासन की योजनाओं को इकोफ्रेंडली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला बताया। इस अवसर पर देश विदेश में ख्याति प्राप्त प्राथमिक स्कूल केंदवाही बार के आधार स्तंभ रहे राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक अनुराज वर्मा (प्रधानपाठक प्राथमिक शाला बम्हनीपाली), डोंगीपानी के प्रधान पाठक वेदकुमार पटेल, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बम्हनीपाली दुर्योधन खम्हारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस योजना के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में गौठानों को स्थापित किया गया है. इस गौठानों में किसानों और ग्रामीणों से गोबर की खरीदी की जा रही है. सरकार 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीद रही है और 4 रुपए लीटर की दर से गोमूत्र की खरीदी कर रही है. खरीदे गए गोबर और गोमूत्र से सरकार महिला समूहों की मदद से वर्मी कंपोस्ट, दीए, अगरबत्ती, मूर्तियां व अन्य सामान का निर्माण कर बेच रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गोधन न्याय योजना की तारीफ कर चुके हैं. पीएम ने कहा कि गोबर से तैयार वर्मी कंपोस्ट से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा और केमिकल फ्री उत्पादन होगा. इसके अलावा रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की तारीफ की. बीते दिनों उन्होंने छत्तीसगढ़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई गौठानों का भी दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने गोधन न्याय योजना को देश में सबसे अच्छा बॉटम अप अप्रोच बताया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button