रायगढ़

रायगढ़ से घरघोड़ा रोड 6 महीने में ही उखड़ी, जहां गैरेज वहां पर सड़के हो रही है जर्जर

रायगढ़ से घरघोड़ा रोड 6 महीने में ही उखड़ी, जहां गैरेज वहां पर सड़के हो रही है जर्जर

 रायगढ़ से घरघोड़ा रोड 6 महीने में ही उखड़ी, जहां गैरेज वहां पर सड़के हो रही है जर्जर

रायगढ़ । रायगढ़ से धरमजयगढ़ मार्ग को पीडब्ल्यूडी बना रहा है। इस सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है। छह माह पहले मई- से जून में इस सड़क का रायगढ़ पूंजीपथरा तक डामरीकरण किया गया था, लेकिन छह माह के भीतर में यह सड़क कई जगहों से उखड़ गई है। पड़ताल में यह बात सामने आई हैं कि जहां पर सड़कों के किनारे में गैरेज और ढ़ाबा है इसी इलाकों में सड़कों के किनारे में पानी निकासी के लिए नालियां नहीं है, गैरेज, सर्विसिंग पाइंट और ढ़ाबे के संचालक पानी छोड़ते हैं तो वह पानी सीधे सड़कों में जाकर जम जाता है,

यही वजह है कि सड़क छह माह में ही उखड़ रहा है । अफसर भी मान रहे हैं कि इन लोगों की वजह से ही सड़कें खराब हो रही है, इन पर अब कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

रायगढ़ से घरघोड़ा रोड में उर्दना तिराहे के आसपास, केलो डेम के पास, ढिमरापुर चौक के पास कई जगहों में सड़क की परतें उखड़ गई है तो कई जगहों में सड़कों में छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं। जहां-जहां पर वाशिंग पाइंट है या ढ़ाबा और गैरेज है, वहां पर सड़क उखड़ रही है। दरअसल रायगढ़- धरमजयगढ़ की सड़क को बनाने के लिए 76 किलोमीटर 93.69 करोड़ रुपए का टेंडर हो रखा है, बाकी 12 से अधिक किलोमीटर की सड़क को बनाने के लिए एसईसीएल ने सीएसआर में बजट दिया है।

उससे छाल, घरघोड़ा के आसपास काम हो रहा है, इस तरह से इसी सड़क में करीब 100 करोड़ रूपए खर्च किया जा रहा है। इस सड़क का काम तीन साल पहले शुरु हुआ था लेकिन अभी तक इसका काम पूरा नहीं हो सका है, इस साल यह काम पूरा हो जाने की बात कही जा रही है, लेकिन सड़क बनने के पहले ही उखड़ रही है। ऐसे ही हालात रहे तो इस सड़क जल्द ही जर्जर हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button