तेजतर्रार आईएएस वासु जैन का तबादला, मंत्रालय में होगे अवर सचिव
भाजपा सरकार का हैरानी भरा निर्णय,
नागरिको में भी स्थानान्तरण को लेकर सहमति नही,
आईएएस एसडीएम वासु जैन संवार रहे थे शहर को,
सारंगढ़,
सारंगढ़ अनुविभाग के एसडीएम आईएएस वासु जैन का स्थानान्तरण रायपुर मंत्रालय में हो गया है। उन्हे मंत्रालय में सांख्यिकी विभाग मे अवर सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है। 6 माह तक सारंगढ़ में एसडीएम के पद पर पदस्थ रहे तेजतर्रार एसडीएम वासु जैन की सरल कार्यशैली से सारंगढ़वासी मुरीद हो गये थे तथा सारंगढ़ को संवारने और ठीक करने का काम वे काफी प्रभावी ढंग से कर रहे थे। एकाएक उनका स्थानान्तरण की खबर से माफियावर्ग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
नये जिले बने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के मुख्यालय अनुविभाग मे आईएएस एसडीएम वासु जैन के ईमानदारी कार्यशैली और माफियाओ पर कड़ी कार्यवाही से क्षेत्र मे उनके नाम पर दहशत का वातावरण था। मामला चाहे बिना रायल्टी के खनिज साम्रगी का परिवहन का हो या मामला बरमकेला में ओपन स्कूल मे नकल का हो वासु जैन की कड़ी कार्यवाही से प्रशासन का कसावट दिख रहा था। डायवर्सन या नामांतरण का मामला में कमीशन एजेंटो का प्रवेश बंद हो गया था वही सारंगढ़ शहर को संवारने का काम को वासु जैन ने शुरू किया था। क्रेशर एसोशियेसन को सीएसआर मद से तुर्की तालाब का सौदर्यीकरण का काम उन्होने सौपा था जिसका काम गतिमान है। लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने और जुआड़ियो को जेल भेजकर सामाजिक बुराई पर अंकुश लगाने तथा जेल मे हुई मारपीट मे दोषियो पर त्वरित कार्यवाही कर रिर्पोट भेजने के मामले मे आईएएस वासु जैन की सारंगढ़ अंचल में काफी सराहना हुई है। ऐसे मे अचानक उनका स्थानान्तरण से सारंगढ़ मे प्रशासन की कसावट फिर ढ़ीली हो जायेगी। लोकसभा चुनाव के बाद सारंगढ़ नगर पालिका और स्वास्थ विभाग को सुधारने का टारगेट अपने साथ रखे युवा आईएएस के कारण ही सारंगढ़ मे अवैध प्लाटिग पर लगात लगा था तथा रेरा मे पंजीयन के लिये जमीन माफिया ने आवेदन लगाया था। ऐसे प्रशसनीक दबाव का कार्य को चंद माह में करने वाले युवा आईएएस के स्थानान्तरण से माफियाओ मे हर्ष का माहौल है। वही गुड़ेली-टिमरलगा में अवैध धंधा करने वालो मे आज खुशी मनाने का दिन है। सारंगढ़वासी इस प्रशासनीक स्थानान्तरण का खुश नही दिख रहे है। आने वाले दिनो मे युवा एसडीएम को वापस बुलाने की मांग भी हो सकती है।