जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

खेत में धान बोवाई पर विवाद : 7 चचेरे भाईयो ने मिलकर सोहन मरकाम की लाठी-डंडा और टांगी से मारकर किया हत्या!

खेत में धान बोवाई पर विवाद : 7 चचेरे भाईयो ने मिलकर सोहन मरकाम की लाठी-डंडा और टांगी से मारकर किया हत्या!

खेत में धान बोवाई पर विवाद : 7 चचेरे भाईयो ने मिलकर सोहन मरकाम की लाठी-डंडा और टांगी से मारकर किया हत्या!

खेत में धान बोंवाई करने गया था परिवार,
मौत बन कर आए आरोपियों ने पीट-पीट कर कर दिया भाई की हत्या, पत्नी और बेटा घायल
सलिहा पुलिस ने 7 आरोपियो को किया गिरफ्तार
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में फिर हुआ हत्या?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बिलाईगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड़ के सलीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशभाठा में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने मिलकर अपने ही एक भाई की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते हैं सलीहा थाना प्रभारी अमृत भार्गव अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा और टांगिया भी जप्त कर लिया गया है।
इस संबंध में बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया कि कुशभाठा में मृतक सोहन
मरकाम अपनी पत्नी सुकमति मरकाम और बेटे व्यंकटेश मरकाम के साथ अपने खेत में बोवाई का कार्य कर रहे थे इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग हमारे खेत में क्यों बोवाई कर रहे हो बोल कर लाठी डंडा और टांगिया से मारपीट किया जिससे तीनो लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए पिथौरा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सोहन मरकाम की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी और बेटे घायल है। उक्त मामले में कार्यवाही कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

और आगे की कार्यवाही सलीहा पुलिस के द्वारा की जा रही है। एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया की अभी घायल लोगों का बयान लिया जाएगा जिसके आधार पर अगर इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल होंगे तब उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। वही इस ज मामला न्यायालय में लंबित है या नहीं? इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है। इस संबंध मे मृतक के पिता ने बताया कि दिनांक 16/07/2025 के 12/30 बजे उसका लड़का सोहन मरकाम उसकी बहु सुकमति  मरकाम, नाती व्यंकटेश मरकाम धान का बोंवाई करने मुड़ा खेत ग्राम कुशभांठा गये थे। धान बोंवाई कर रहे थे कि दोपहर 02/30 बजे ग्राम कुशभांठा के 01. राजेन्द्र मरकाम पिता गोपालमरकाम उम्र 27 साल 02. मुकेश मरकाम पिता लकेश्वर मरकाम उम्र 34 साल 03. रमेश मरकाम पिता बलराम मरकाम उम्र 48 साल 04. नरेश मरकाम पिता बलराम मरकाम उम्र 50 साल 05. लकेश्वर मरकाम पिता रतन सिंह मरकाम उम्र 70 साल 06. ओमप्रकाश मरकाम पिता फुलेश्वर मरकाम उम्र 35 साल 07. निरेन्द्र मरकाम पिता बलराम मरकाम उम्र 36 साल एवं अन्य व्यक्ति साकिनान कुशभांठा के एक राय होकर आये और उसके लड़का बहु एवं नाती को मुड़ा खेत के जमीन को क्यों जोताई कर रहे हो

कहकर मां बहन कि गंदी-गंदी अश्लील गालियां देते जान से मारने कि धमकी देते हुए लाठी डंण्डा टंगिया से मारपीट कर प्राण घातक हमला किये है। मारपीट से उसके लड़का सोहन मरकाम को सिर, दोनो पैर, हाथ में तथा उसकी बहु को हाथ पैर एवं मेरे नाती को हाथ पैर सीना में चोंटे आई है। जिनको ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल पिथौरा में भर्ती किये है। जहां उसका लड़का सोहन मरकाम को डाक्टर साहब द्वारा
फौत हो गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

राजेन्द्र मरकाम उम्र 27 साल, मुकेश मरकाम उम्र 34 साल, रमेश मरकाम उम्र 48 साल, नरेश
मरकाम उम्र 50 साल, लकेश्वर मरकाम उम्र 70 साल, ओमप्रकाश मरकाम उम्र 35 साल और
निरेन्द्र मरकाम उम्र 36 साल सभी निवासी ग्राम कुशभांठा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button