
बिलाईगढ़ विधानसभा के लाडले नेता डॉ. दिनेश जांगड़े का प्रचार प्रचार प्रारंभ भाजपा समर्थित प्रत्याशी को मिला है “दो पत्ती” चुनाव चिन्ह
सारंगढ़ टाईम्स.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. दिनेश लाल जांगडे का प्रचार प्रसार प्रारंभ हो चुका है। 14 सदस्यों वाले सारंगढ़ बिलाइगढ़ जिले के इस जिला पंचायत में पार्टी ने सभी क्षेत्रों में मजबुत मजबुत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। डॉ. दिनेश लाल जांगडे पुर्व में बिलाईगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी भी रह चुके हैं और पुरे विधानसभा में उनका अच्छा खासा प्रभाव है। नामांकन भरने के बाद से ही लगातार डॉ. दिनेश लाल जनता से सम्पर्क साध रहे हैं और डोर टु डोर प्रचार करने का कार्य कर रहे हैं। डॉ. दिनेश लाल जांगडे को लेकर प्रदेश भाजपा भी बहुत ज्यादा गंभीर है और उनको प्रदेश स्तर में भी लगातार तवज्जो मिल रहा है। तौलिडीह घ, गोपालपुर, सेंदुरस, भिनोदा, बालपुर, सरधाभांठा, बलौदी, बछौरडीह, टिहलीपाली, कोट, पेण्ड्रावन, कोदवा, झुमका, मुच्छमल्दा, कोसमकुण्डा, जैतपुर, ओडकाकन, पण्डरीपाली, खपरीडीह, नावापारा, धनगांव, मधाईभांठा, चकरदा मोहतरा स, तिलाईपाली, पिंकरीपाली सहित कुल 26 गांवों वाले इस जिला पंचायत क्रमांक 13 में व्यक्तित्व की छवि भी बहुत ज्यादा महत्तवपुर्ण है और डॉ. दिनेश लाल जांगडे की छवि वर्तमान में बिलाइगढ़ के सबसे लोकप्रिय चेहरे के रूप में स्थापित हो चुकी है। बहरहाल डॉ. दिनेश लाल जांगडे के लगातार जनसम्पर्क और चुनावी दौरे से विराधियों के हौंसले पस्त होते जा रहे हैं तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को इस सीट में सकरात्मक संदेश मिलते जा रहे हैं।
सबसे बड़ा वर्ग लाभार्थी वर्ग- डॉ. दिनेश लाल जांगडे
चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल की टीम ने जब डॉ. दिनेश लाल जांगडे से चर्चा कि तो उन्होने बताया कि आज के तारिख में सबसे बडे वर्ग के रूप में लाभार्थी वर्ग निवासरत है। ये वो लाभार्थी वर्ग है जिन्हे केन्द्र की मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक स्तर में जो भी माताएं बहनें और भाई बंधु व किसान वर्ग के साथ साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति पा रहा है वह जानता है कि मोदी सरकार देश प्रदेश में जनता के लिए कितना जरूरी है। द्रेश में कमल, प्रदेश में कमल और जिला पंचायत में कमल खिलने से ट्रिपल इंजन की सरकार का लाभ निश्चित तौर पर हमारे जिले वासियों को मिलेगा।
लाभार्थी वर्ग करेगा बड़ा उलटफेर- टीम सारंगढ़ टाईम्स
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल की टीम ने जब गांव गांव का दौरा किया तो जो जानकारी छनकर आयी वह निश्चित रूप से भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के लिए उत्साह देने वाला है। गांव गांव में समाजिक समीकरण और पार्टी गत समीकरण को किनारा करते हुए अब लाभार्थी वर्ग का समीकरण सबसे बड़ा समीकरण हो चुका है। महतारी वंदन योजना का लाभ, पीएम आवास का लाभ, किसानों को बोनस का लाभ, किसान सम्मान निधि का लाभ जैसे अनगिनत योजनाएं हैं जो सीधा सीधा इस चुनाव में प्रभाव डालेंगे।