सरसीवां के अन्नपूर्णा राइस मिल ले जा रहे 340 क्विंटल अवैध धान पकड़ाया?
सारंगढ़ के कोसीर क्षेत्र से जा रहा था धान,
7 ट्रेक्टर में लदा हुआ 847 पैकेट धान पकड़ाया,
सारंगढ़/सरसीवा,
अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम मंधाईभाटा में धान का अवैध परिवहन करते हुए सात वाहन एवं उसमें लदे धान को जब्त करने की ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। बताया जा रहा है कि कोसीर क्षेत्र से यह धान सरसीवां अचंल के मंधाईभाठ़ा में खपाने की तैयारी हुई थी जिसकी भनक मुखबीरो के माध्यम से अधिकारियो को हो गई तथा खपाने के पूर्व ही 7 ट्रेक्टर धान पकड़ा गया।
इस संबंध में प्राप्त समाचार के अनुसार जिला कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर डां.फारिया आलम सिद्दीकी के निर्देशानुसार एवं अनुविभाग अधिकारी बिलाईगढ़ के.एल.सौरी के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर व मंडी उप निरीक्षक सीताराम दिलवंश के द्वारा आज सुबह 5:00 बजे सरसीवों से लगे ग्राम मंधाईभाटा में सात वाहनों को धान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़कर जब्ती की कार्यवाही किया गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गया, सभी जब्त सात वाहन कोसीर सारंगढ़ क्षेत्र के हैं जो कि मंधाईभाटा के अन्नपूर्णा राइस मिल जा रहे थे, जिनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। सभी सात वाहनों में कुल 847 पैकेट धान कुल 338.80 क्विंटल धान को पुलिस थाना सरसिवा के अभिरक्षा में दिया गया है। जब्त किए गए ट्रैक्टर में CG,13,D7769, सीजी 04 एमजी 3825, नया ट्रैक्टर sold सीजी 13 डी 7773, सीजी 06 E 8214 ,ट्रैक्टर सोल्ड,सी जी 13, 0183,पिक अप सीजी 14 एम जी 3825, व एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को जप्त किया गया। बताया जा रहा है कि कोसीर क्षेत्र में अवैध रूप से धान को विभिन्न स्थानो को खपाने का बड़ा खेल इस साल मे बेखौफ खेला जा रहा है? अब देखना यह है कि प्रशासन इस माफिया का भांड़ाफोड़ करता है अथवा इस धान की जप्ती बनाकर अपनी पीठ़ थपथपाती है।