
बरमकेला, बरमकेला सरिया क्षेत्र ओड़िसा सीमावर्ती होने के कारण धान बिचौलिए मे काफ़ी हलचल देखने को मिल रहा है जिससे खाद्य विभाग, राजस्व विभाग एवं मंडी बोर्ड सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के संयुक्त दल ने धान बिचौलिए पर नजर बनाए हुए हैं इसी तारतम्य मे सरिया तहसील अंतर्गत बिलाईगढ़ स के श्याम ट्रेडर्स अजय अग्रवाल के यहाँ काफ़ी मात्रा मे धान खपाने कि सुचना मिलने पर अर्पण कुमार कुर्रे, खाद्य निरीक्षक बरमकेला तरुण नायक, मंडी सचिव सी जी गोस्वामी एवं मंडी उप निरीक्षक जे पी नन्दे कि संयुक्त टीम ने उनके निवास स्थल पर दबिश दिया जिससे अजय अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर 62 बोरी धान वजन 24.80 क्विंटल धान मिला जिससे किसी प्रकार कि बैध दस्तावेज नहीं मिलने पर धान कि जप्ती कि कार्यवाही करते हुए मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।