
पत्नी से अफेयर के शक में युवक की हत्या…

कोरबा. दो दिनों पूर्व एक गांव में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. तहकीकात में जुटी पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसने युवक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पूरा मामला पसान थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेनहा निवासी करण सिंह 32 वर्ष पिता भोला सिंह की 5 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी. इसी बीच पसान पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची थी. जांच के दौरान पाया गया कि उसी गांव में निवास करने वाला करण का पड़ोसी बेचन सिंह ने ही डंडे से पीट पीटकर हत्या की थी. जिसके आधार पर पुलिस ने रविवार को बेचन सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
पसान थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि करण सिंह को संदेह था कि उसकी पत्नी का बेचन सिंह के साथ प्रेम संबंध है, जिसे लेकर वह अक्सर संदेह करता था. इसी बात को लेकर दो दिनों पहले दोनों के मध्य विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर बेचन सिंह ने करण सिंह की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के मामले में पुलिस ने बेचन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी की टूट गई थी शादी
पुलिस के मुताबिक बेचन सिंह 24 वर्ष की शादी तय हो गई थी लेकिन मृतक करण सिंह ने विगत दिनों बेचन सिंह के सुसराल वालों को फोन कर यह जानकारी दे दी थी कि उसकी पत्नी का प्रेम संबंध बेचन सिंह के साथ है. यह सुनते ही लड़की के परिजनों ने बेचन सिंह के साथ उसकी पुत्र की शादी तोड़ दी थी. जिसके बाद करण सिंह और बेचन सिंह के बीच विवाद और बढ़ गया था और 5 दिसंबर को इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद बेचन सिंह ने करण सिंह को लकड़ी के डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी.



