
7 दिसंबर को अमीन रिक्रूटमेंट का परीक्षा था फर्जी प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने आईं छात्रा सहित दो के खिलाफ जुर्म दर्ज…

बिलासपुर. फर्जी प्रवेश पत्र लेकर अमीन रिक्रूटमेंट की परीक्षा देने आई छात्रा पकड़ी गई. जांच के बाद पुलिस ने छात्रा सहित दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है, इन्हें गिरफ्तारी के बाद मुचलका जमानत पर छोड़ दिया गया है. सकरी टीआई विजय चौधरी ने बताया, सेंट जेवियर्स सेकेन्डरी स्कूल भरनी की प्रिंसिपल विभूति भूषण महाता ने रिपोर्ट लिखाई. 7 दिसंबर को अमीन रिक्रूटमेंट परीक्षा में उनके स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
इसमें दो परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जिसमें एक का नाम कमलेश्वरी पिता खेलन सिंह एवं दूसरे का नाम अंजली राज पिता श्याम लाल था. उपस्थित पत्रक से जांच करने पर कमलेश्वरी पिता खेलन सिंह का नाम दर्ज पाया गया है, जिससे उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमित दी गई.
दूसरी अभ्यर्थी अंजली राज का नाम उपस्थित पत्रक में नहीं पाया गया. वह फर्जी प्रवेश पत्र बनवाकर व्यापमं की परीक्षा में शामिल होने आई थी. उसने कमलेश्वरी की जगह अपनी फोटो लगाकर फर्जी प्रवेश पत्र बनवाया था. डिप्टी कलेक्टर द्वारा दोनों छात्राओं को बयान लिया गया. जिसमें अंजली राज ने ग्राम कर्रानारा निवासी मोहन उड़के के द्वारा प्रवेश पत्र निकालकर देने पर परीक्षा देने आने की बात कही.
पुलिस ने प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर छ.ग. सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 2008 की धारा 3 व बीएनएस की धारा 3, 5, 335, 336, 340 के तहत जुर्म दर्ज कर छात्रा अंजनी राज, मोहन उइके को गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया है.



