जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

 SARANGARH NEWSपंचायत चुनाव 2025 में कई महिला कर्मचारी,अपने मताधिकार से हो रहें वंचित -शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल

 SARANGARH NEWSपंचायत चुनाव 2025 में कई महिला कर्मचारी,अपने मताधिकार से हो रहें वंचित -शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल

 SARANGARH NEWS पंचायत चुनाव 2025 में कई महिला कर्मचारी,अपने मताधिकार से हो रहें वंचित -शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल

सारंगढ़ /बरमकेला : कल यानि 17 फरवरी 2025 को होने जा रही है त्रिस्तरीय पंचायत स्थानीय चुनाव का प्रथम चरण का मतदान, जिसके अंतर्गत बरमकेला ब्लाक के स्थानीय स्तर के महिलाओं की ड्यूटी विभिन्न मतदान केन्द्रो में लगाई गई है, जिसमें कई महिला शिक्षक एवं कर्मचारियों का ड्यूटी अपने निवास स्थल से दूर दूर लगा है, जिससे वह अपने ड्यूटी स्थल (मतदान केंद्र )से निवास स्थल मतदान केंद्र में वोट देने हेतु जाना चाहते है, चुकी स्थानीय मतदान विधानसभा, लोकसभा मतदान से कहीं महत्वपूर्ण माने जाते हैं, इसमें इन लोकसभा विधानसभा के अपेक्षा कहीं ज्यादा प्रतिशत मतदान होता है, इस परिदृश्य को देखते हुए आप समझ सकते हैं कि एक-एक वोट की मूल्य कितना कीमती रहेगा,

इसके पश्चात भी स्थानीय स्तर के महिला कर्मचारी वोट देने हेतु उचित व्यवस्था न हो पाना बहुत ही ज्यादा निराशाजनक है, वैसे सभी उच्च अधिकारी से आवश्यक निर्देश की इंतजार में निगाहें लगाए हुए हैं, जिसको लेकर शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल ने अगुवाई करते हुए, महिलाओं के मताधिकारों की रक्षा हेतु सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी को संपर्क कर उन तक यह मैसेज पहुंचाया गया है, की यथा स्थिति अनुसार सभी महिला कर्मचारियों को अपने बूथ से अल्पकालीन हेतु मताधिकार का प्रयोग करने वोटिंग देने हेतु रिलैक्सेशन देने के लिए बात कही गई है, अब देखना यह है कि महिला शिक्षकों की बातों को कहां तक गंभीरता से लेते हुए इन पर क्या रास्ता निकलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button