बिलाईगढ़ क्षेत्र के शिक्षक अरुण कुमार दुबे की पोस्टिंग सारंगढ़ जिला शिक्षा कार्यालय में थी और उनके पास आरटीई विभाग का प्रभार भी था. उक्त मामले में किन्ही शिकायत के आधार पर आज एसीबी के द्वारा छपामार कार्यवाही की गयी. सूत्र के अनुसार निजी स्कूलों से घुस लेने का मामला सामने आ रहा है बाहरहाल acb की टीम deo कार्यालय का गेट बन्द करके अधिकारी कर्मचारियों से पूछ ताछ कर रही है कोई भी व्यक्ति को अंदर नही जाने दिया जा रहा है और बाहर निकलने नही दिया जा रहा, महिला कर्मियों को छूट प्रदान की गयी है. सारंगढ़ क्षेत्र में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली हमेशा विवादित बनी रहती है. आज छापे ने शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रस्टाचार पर मुहर लगा दी है. मिली जानकारी के अनुसार जिस शिक्षक से पूछताछ की जा रही है वह शासकीय शिक्षक होने के बाद भी स्वयं का निजी स्कुल संचालन भी करता है. इसके साथ ही साथ निजी स्कुल संचालकों से भी बदजुबानी के लिए अरुण दुबे जाने जाते रहे हैँ. बहरहाल एसीबी विभाग की जांच जारी है. आने वाले दिनों में और भी विभागों में छपामार कार्यवाही की संभावनाएं हैँ.,
Related Articles
आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी, फर्जी अंकसूची के सहारे नियुक्ति पाने का आरोप, थाने में हुई शिकायत…
16 minutes ago
सरसीवां में तनातनी की स्थिति से माहौल हो रहा है लगातार खराब, पुलिस थाना परिसर में ही मारपीट का आरोप? दो दिन में गाली-गलौच और मारपीट के तीन एफआईआर दर्ज, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट नही? धमकी-चमकी, गाली-गलौच और मारपीट हो गया है आमबात? कुछ मामलो को लेकर लगातार गर्म है सरसीवां का माहौल, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना,
19 hours ago