आज दिनांक 17 नवंबर 2022 को सारंगढ़ नगर पालिका के पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मयूरेश केशरवानी ने वार्ड क्रमांक 4 के जनहित के मुद्दों को लेकर कलेक्टर सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मयूरेश केशरवानी ने कलेक्टर सारंगढ़ को वार्ड क्रमांक 4 में होने वाले विकास कार्यों के संदर्भ में जानकारी दी गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 4 में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से तकरीबन 30 लाख से अधिक की विकास कार्य लंबित पड़े हैं जो निविदा के द्वारा पूर्ण हो चुके हैं किंतु ठेकेदारों के द्वारा उक्त कार्य को नहीं किया जा रहा है वार्ड क्रमांक 4 के सभी कार्यों को यदि मूल्यांकन किया जाए तो लगभग 3000000 रुपए से अधिक की राशि के विकास कार्य लंबित पड़े हैं उक्त कार्यों का निविदा पूर्ण हो चुका है उसी क्रम में वार्ड क्रमांक 4 के सैकड़ों स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में भी मयूरेश केशरवानी ने अपनी बात रखी वार्ड क्रमांक 4 के सैकड़ों स्ट्रीट लाइट में से लगभग 50 लाइट बिलकुल नहीं जल रहे हैं। चिंगरिपाली साहनी मोहल्ला रायगढ़ रोड से लेकर पूरे ब्लॉक कॉलोनी तक वार्ड क्रमांक 4 का विस्तार क्षेत्र है और यदि सभी पूरे के पूरे वार्ड को देखा जाए तो उक्त वार्ड में 100 से अधिक स्ट्रीटलाइट्स है जिसमें से 50 स्ट्रीट लाइट लगभग नहीं जल रहा है जिसके कारण वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किंतु वर्तमान नगर पालिका में पदस्थ अधिकारियों के द्वारा इस विषय में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जबकि पूर्व में कई बार उक्त विषय पर अधिकारियों को जानकारी प्रेषित की जा चुकी है बहरहाल देखना यह है कि आने वाले दिनों में कलेक्टर सारंगढ़ के द्वारा उक्त विषय पर क्या कार्यवाही की जाती है..
Related Articles
सरसीवां में तनातनी की स्थिति से माहौल हो रहा है लगातार खराब, पुलिस थाना परिसर में ही मारपीट का आरोप? दो दिन में गाली-गलौच और मारपीट के तीन एफआईआर दर्ज, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट नही? धमकी-चमकी, गाली-गलौच और मारपीट हो गया है आमबात? कुछ मामलो को लेकर लगातार गर्म है सरसीवां का माहौल, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना,
22 hours ago