बरमकेला में चुनावी सरगर्मी तेज, कांग्रेस-भाजपा और निर्दलीयों के बीच कड़ा मुकाबला
नगर पंचायत के चुनावी माहौल में तेजी, 11 फरवरी को मतदान
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बरमकेला,
नगर पंचायत बरमकेला में भी चुनावी माहौल तेजी से गर्म होता जा रहा है। 11 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार जनता को सीधे नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने का अवसर मिला है, जिससे चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो गया है। जनता इस बार मूलभूत सुविधाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ देने वाले प्रत्याशी को प्राथमिकता देने का मन बना रही है। भाजपा से अध्यक्ष पद के लिये श्रीमती सीता हेमसागर नायक मैदान में है तो कांग्रेस से श्रीमती सत्याभामा मनोहर नायक मैदान पर उतरी है। वही श्रीमती सीता कपिल नायक और श्रीमती थामेश्वरी राकेश नायक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान मे है। जिसके कारण से नगर पंचायत बरमकेला का चुनाव रोचक हो गया है। महामुकाबले में कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी इस बार नगर पंचायत और जनपद पंचायत चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी भी मजबूती से चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। खासकर जनपद पंचायत और जिला पंचायत
चुनावों में कांग्रेस और भाजपा ने कई क्षेत्रों में अपने आधिकारिक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, जिससे कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
जनता का निर्णय – चेहरा, पार्टी या कार्य?
इस चुनाव में मतदाता यह तय करेंगे कि वे किसी पार्टी के चुनाव चिह्न को देखकर वोट करेंगे, किसी प्रत्याशी के व्यक्तिगत प्रभाव को प्राथमिकता देंगे, या फिर उनके पिछले कार्यों और कुशलता के आधार पर मतदान करेंगे। जनता जनार्दन की यह सोच चुनावी नतीजों पर सीधा प्रभाव डालेगी। नगर पंचायत बरमकेला में बढ़ता चुनावी उत्साह नगर पंचायत बरमकेला में चुनावी उत्साह धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। जनसंपर्क और प्रचार अभियान जोरों पर हैं, और सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 11 फरवरी को जनता किसे अपना अध्यक्ष बनाती है।