
बरमकेला में 220 क्विंटल अवैध धान किया जप्त…

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 दिसंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नोजे के निर्देश पर नायब तहसीलदार मोहन साहू, पुष्पेंद्र राज, कृषि उपज मंडी बरमकेला के निरीक्षक जे पी नन्दे के संयुक्त जांच दल द्वारा बरमकेला में महेंद्र अग्रवाल के परिसर से 282 बोरा, 112.80 क्विंटल और संदीप अग्रवाल के परिसर से 270 बोरा वजन 108 क्विंटल धान को मंडी अधिनियम के तहत अवैध धान भंडारण जप्त कर कार्यवाही किया गया।



