
युवा नेता मोहन पटेल ने छातादेई, झलमला, सेमरा, खरवानी, बघनपुर, बनहर गांव का किया दौरा
सारंगढ़ टाईम्स.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी और क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता मोहन पटेल ने अपने साथियों के साथ में छातादेई, झलमला, सेमरा, खरवानी, बघनपुर, बनहर सहित आधे दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया और अपने लिए आर्शीवाद मांगा। लोकप्रिय नेता ने बडे ही सरल अंदाज में ग्रामीण जनों से जिला पंचायत के लिए आर्शीवाद मांगा। छातादेई, झलमला, सेमरा, खरवानी, बघनपुर, बनहर गांव में उन्हे जनता का जन समर्थन भी लगातार मिल रहा है। मोहन पटेल अपने क्षेत्र में हमेशा से सक्रिय चेहरे के रूप में जाने जाते रहे हैं और हर प्रकार से सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढकर हिस्सा लेते रहे हैें। छातादेई, झलमला, सेमरा, खरवानी, बघनपुर, बनहर में अपने जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र विकास को लेकर भी उनके द्वारा ग्रामीणों से कई प्रकार के वायदे भी किये गए हैं।