
SARANGARH NEWS गणतंत्र दिवस के दिन शराब के नशे में टल्ली होकर बेसुध रहने वाले दो सहायक शिक्षक हुए निलंबित शासकीय स्कूल सहसपानी के सहायक शिक्षको का कारनामा,
रामकुमार सिदार और भूपेन्द्र सिदार हुए निलंबित
सरपंच और प्रधान पाठक ने किया था शिकायत, डीईओ ने किया निलंबित
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर शराब के नशे में टल्ली होकर बेसुध होकर पड़े रहने की शिकायत पर दो सरकारी शिक्षक को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। दोनो शासकीय शिक्षको के इस कृत्य की शिकायत सरपंच और प्रधानपाठक के द्वारा किया गया था और दोनोका विडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। मामला शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सहसपानी का है। जहा के दो सरकारी शिक्षक राजकुमार सिदार और भूपेन्द्र सिदार को निलंबित कर दिया
गया है। इस संबंध में डीईओ एल.पी.पटेल ने बताया कि सरपंच ग्राम पंचायत सहसपानी ज.पं. सारंगढ़ तथा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सहसपानी वि.ख. सारंगढ़ के द्वारा शिकायत पत्र दिनांक 27/01/2025 के अनुसार दिनांक 26/01/2025 गणतंत्र दिवस के दिन प्राथमिक शाला सहसपानी में पदस्थ सहायक शिक्षक एल.बी. रामकुमार सिदार तथा भूपेन्द्र कुमार सिदार के द्वारा विद्यालय मे मद्यपान करके बेसूध स्थिति में पाए गए है।
जिसकी वीडियो भी सोशल मिडिया के माध्यम से प्राप्त हुए है। संबंधित सहायक शिक्षकों का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 व 23 के विपरीत तथा पदीय कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता प्रकट करता है। इस कारण से रामकुमार सिदार तथा भूपेन्द्र कुमार सिदार, पदनाम सहायक शिक्षक एल.बी. संस्था प्राथमिक शाला सहसपानी वि.ख. सारंगढ़ को उक्त कृत्य हेतु छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के उपनियम 9 (1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उक्त अवधि मे उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ नियत किया जाता है। निलम्बन अवधि मे इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाहन भत्ते की पात्रता होगी।