

सारंगढ़, सविंधान दिवस के अवसर पर महामानव भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबडेकर जी की जन्म स्थली मध्यप्रदेश महू पहुँच कर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने बाबा साहब जी की जन्मभूमि स्मारक में मत्था टेक आशीर्वाद ली और कहां कि आज बाबा साहब के सविंधान के कारण मुझे जो अधिकार मिली है और आज इस ऐतिहासिक स्थल में मौजूद हूँ उसके लिए बाबा साहब जी की मैं अजीवन ऋणी रहूँगी और सविंधान की रक्षा में सदैव खड़ी रहूँगी उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े भारत जोड़ो पदयात्रा के प्रवास पर मध्य-प्रदेश इंदौर पहुंची है और आज भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल हुई इसी क्रम में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म स्थली स्मारक में भी पहुंची व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म स्मारक स्थल में में मत्था टेक नमन कर आशीर्वाद लिया उनके साथ जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तारा पटेल विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे मौजूद रहे।