
सावधान : मुख्य सड़कों पर डबल कैज व्हील ट्रैक्टर चलाने पर होगी सख्त कार्यवाही!!

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर प्रशासन ने सड़कों की सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा हेतु डबल कैज व्हील युक्त ट्रैक्टरों पर कड़ी निगरानी शुरू की है। कलेक्टर के आदेशानुसार सरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर, बोन्दा, सांकरा एवं सरिया में ऐसे ट्रैक्टर चलाने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध जब्ती और चालानी कार्रवाई की जा चुकी है।
इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रवर्तन दल का गठन किया गया था। नगर पंचायत सरिया में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने तहसील क्षेत्र के सभी सरपंच, सचिव और पटवारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने ग्रामों में कैज व्हील युक्त ट्रैक्टरों को मुख्य सड़कों पर चलने से रोकें।
कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार के ट्रैक्टर सड़कों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त करते हैं, जिससे सरकारी संपत्ति का नुकसान होता है और आम नागरिकों को यातायात असुविधा का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि ऐसे वाहन सार्वजनिक मार्गों पर पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोमल साहू तहसीलदार सरिया ने वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि वे डबल कैज व्हील युक्त ट्रैक्टरों को मुख्य मार्गों या अन्य सड़कों पर न चलाएं। सड़कों की सुरक्षा और संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।



