
सरायपाली : आलमारी में रखे गहने और पैसों की चोरी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम गिरसा में आलमारी में रखे गहने और पैसों की चोरी की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, घरवाले गाँव में रामायण कार्यक्रम देखने गए थे. इसी दौरान किसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ग्राम गिरसा निवासी भरत लाल पटेल ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता पुराने घर में रहते हैं. भरत करीबन 01 किलोमीटर दूर नया घर में अपनी पत्नी के साथ रहता है. भरत अपनी पत्नी के सोने चांदी के जेवरात को अपने पुराने घर में रखे आलमारी में रखा था.
भरत के माता-पिता 01 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 7 बजे गांव में रामायण कार्यक्रम देखने चले गये. रात करीब 1 बजे जब वे लौटे तो देखे कि कमरा अंदर में रखे आलमारी का ताला खुला हुआ था. सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था.
किसी ने आलमारी में रखे एक नग सोने का लगभग 20-25 वर्ष पुरानी इस्तेमाली चंपा काड़ी माला वजनी लगभग 3 तोला कीमती 25000 रूपये,
एक जोड़ी पुरानी इस्तेमाली सोने का टाप वजनी 3 ग्राम कीमती 8000 रूपये, एक जोड़ी चांदी का पायल कीमती 15000 रूपये और नकदी रकम 8000 रूपये जुमला कीमती 56000 रूपये चोरी कर ली. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है।