
ऑनलाई फर्नीचर,किचन सामान खरीदी-बिक्री करने पर कमीशन का लालच देकर 28 लाख रूपये की धोखाधड़ी…
सरिया थाना के छेवारीपाली का है मामला
कमीशन के लालच में फंसा सरिया के व्यापारी खीरसागर पटेल,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरिया के अटल चौक मे स्थित पटेल हार्डवेयर के संचालक खीरसागर पटेल को ऑनलाई फर्नीचर,किचन सामान खरीदी-बिक्री कर कमीशन के नाम पर 28.66 लाख रूपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। सरिया पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक तथा अज्ञात खाता धारक के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खीरकुमार पटेल पिता फागुलाल पटेल उम्र 32 साल ग्राम छेवारीपाली थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ०ग०) का निवासी हैउसने सरिया पुलिस को बताया कि सरिया अटल चौक में उसका पटेल हार्डवेयर नाम से दुकान है। दिनांक 21अप्रैल 2025 को दिन में करीबन 11:00 बजे उसके पास मोबाईल नंबर से कॉल आया तो रिसीव करने पर सामने से एक महिला अपना नाम माया बताई और विलिम्यस सोनोमा कंपनी से बोल रही हूं, हमारे कंपनी द्वारा कुर्सी, टेबल, फर्नीचर, कॉच का सामान को ऑनलाईन के माध्यम से खरीदी-बिक्री की काम करते है
आप भी हमारे कंपनी से जुड़कर ऑनलाईन फर्नीचर, किचन सामान आदि खरीदी – बिक्री कर एक दिन में 1500 से 5000 रूपये तक कमीशन कमा सकते है बोलने पर खीरसागर उस महिला के झांसे में आकर वह ऑनलाईन फर्नीचर आदि सामान खरीदी बिक्री करना चाहता हूं बोलने पर उस महिला के द्वारा आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाईये बोलकर टेलीग्राम एप्प में एक लिंक भेजने पर खीरसागर द्वारा उस लिंक से विलिम्यस सोनोमा कंपनी में अपना जानकारी भरकर सदस्य बन गया। उसके बाद उस महिला माया ने आपको खरीदी बिक्री के लिए फायनेंस कंसल्टेंट से बात करना पड़ेगा बोलकर उसे एक टेलीग्राम लिक भेजी टेलीग्राम फायनेंसल कंटेंट से जुड़कर चैट से बात करने पर मोबाईल नंबर का धारक चैट के माध्यम से कंपनी का खरीदी बिक्री का काम 11,000/- रूपये से स्टार्ट होता है कहकर उसके द्वारा मुझे फोन-पे यूपीआई भेजने पर खीरसागर द्वारा उस यूपीआई में 11,000/- रूपये दिनांक 21.04.2025 के शाम 07:10 बजे डाला गया। उसके बाद वह विलिम्यस सोनोमा कंपनी में खरीदी बिक्री कर 2500/- रूपये कमीशन मिला उसके बाद कंपनी द्वारा आपको क्लासिक प्रोडक्ट मिला है
जिसको 13,080/- रूपये में और कंपनी में जमा कर खरीदी करने पर दोगुना कमीशन मिलेगा बोलने पर उसके द्वारा उक्त कंपनी में 13,080/- रूपये दिनांक 22.04.2025 के 12:00 बजे फोन – पे यूपीआई में भेजा गया। दिनांक 21.04.2025 से दिनांक 01.05.2025 तक खीरसागर ने फोन पे के माध्यम से विभिन्न फोन पे यूपीआई में कुल दस बार 2,97,174/- रूपये एवं चेक आरटीजीएस के माध्यम से विभिन्न खाता क्रमांक में दिनांक 29.05.2025, 07.08.2025, 18.08.2025, 06.09.2025 को कुल 20,42,450/- रूपये ट्रांसफर किया तथा अपने खाता क्रमांक से दिनांक 03.05.2025 को खाता क्रमांक में 5,26,682/-रूपये ट्रॉसफर कर जमा कराया गया है। दिनांक 21.04.2025 से दिनांक 06.09.2025 तक विलिम्यस सोनोमा कंपनी में विभिन्न फोन-पे, आरटीजीएस ट्रांसफर खाता से खाता में कुल 28,66,306/- (अठाईस लाख छैसठ हजार तीन सौ छ) रूपये मोबाईल नंबर की धारक माया व टेलीग्राम ग्रुप फायनेंसल कटेंट का मोबाईल नंबर का धारक द्वारा विलिम्यस सोनोमा कंपनी में ऑनलाईन फर्नीचर खरीदी-बिक्री कर कमीशन कमाने के नाम पर धोखाधड़ी ठगी कर जमा कराया जाकर उसके साथ ऑनलाईन धोखाधड़ी कर ठगी किया गया है। सरिया पुलिस ने इस मामले में खीरसागर पटेल की शिकायत पर अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक तथा अज्ञात खाता धारक के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।