
माधुरी गोलु साहु ने किया कई गांवों का दौरा
सारंगढ टाईम्स/बिलाईगढ़
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से पतंग छाप में जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही युवा नेत्री माधुरी गोलु साहु ने आज अपने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। जनसम्पर्क के दौरान माधुरी गोलु साहु के सरल व्यवहार से मतदाताओं ने उनको बढचढकर आर्शीवाद प्रदान किया। माधुरी गोलु साहु के लगातार प्रचार प्रसार में पतंग छाप के पक्ष में माहौल बनता जा रहा है और मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र वासियों ने उनको जीताने का मन बना लिया है। माधुरी गोलु साहु ने जिस दिन ने नामांकन दाखिल किया है उसी दिन से गांव गांव गली गली में जनसम्पर्क कर रही है। जिस प्रकार से क्षेत्र में उनके प्रति माहौल है उसको देखते हुए उनके खिलाफ जिला पंचायत क्षेत्र का चुनाव लड़ रहे अन्य दावेदारों के चेहरे पर चिंता देखी जा रही है।