
बिलाईगढ़ के धाराशिव गांव मे तालाब में अज्ञात भ्रूण मिलने से सनसनी!
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/भटगांव,
बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहाँ पनखत्ति तालाब में अज्ञात भ्रूण मिला है। घटना की जानकारी के बाद आसपास में सनसनी फैल गई है तालाब में मिली भ्रूण को देखने लोंगों की भिंड बढ़ने लगी है।
बतादें भ्रूण के आंख कान और पैर पूर्ण रूप ले चुका है। यानी इंसानी भ्रूण के आकार में पूर्ण विकसित हो चुके हैं। हालाँकि इस घटना की जानकारी बिलाईगढ़ थाना को भी दी गई है। वहीं ग्रामीण इस कृत्य को शर्मनाक और घटिया बताया है और जाँच की मांग कि है ।