राज्य

छत्तीसगढ़ में नवरात्र के पहले दिन से दूध, घी और पनीर होगा सस्ता देखे… 

छत्तीसगढ़ में नवरात्र के पहले दिन से दूध, घी और पनीर होगा सस्ता देखे... 

छत्तीसगढ़ में नवरात्र के पहले दिन से दूध, घी और पनीर होगा सस्ता देखे… 

रायपुर. लोगों के लिए राहत की खबर है कि देवभोग का दूध समेत सभी तरह के प्रोडक्ट 22 सितंबर से सस्ते हो जाएंगे. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित की ओर से आम लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद सोमवार से दूध, पनीर, घी, मक्खन समेत सभी तरह की चीजें सस्ती हो जाएंगी.

देवभोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देवभोग पनीर (1 किग्रा) पर अब 5 फीसदी जीएसटी खत्म कर दिया गया है. इसलिए अब 395 की जगह 376 रुपए किलो में मिलेगा. देवभोग घी के रिफिल पैक (1 लीटर) पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था. अब यह नहीं लगेगा. अब लोग इसे 654 रुपए की जगह 613 रुपए में यानी 41 रु. सस्ता मिलेगा. देवभोग फ्लेवर्ड मिल्क (200 मिली पैक) पर 12 फीसदी जीएसटी टैक्स लगता था. इस वजह से अब इसकी कीमत 30 रुपए की जगह 28 रुपए होगी.

प्रोडक्ट (Product) पहले (Before) अब (Now) बचत (Savings)
पनीर (200 ग्राम) (Paneer 200g) 90 86 4
पनीर (एक किलो) (Paneer 1kg) 395 376 19
देवभोग घी (1 किलो) (Devbhog Ghee 1kg) 654 613 41
देवीश्री घी (1 लीटर) (Devishri Ghee 1L) 685 642 43
देवभोग घी (आधा किलो) (Devbhog Ghee 500g) 338 317 21
देवभोग घी (200 मिली) (Devbhog Ghee 200ml) 152 142 10
मिल्क (200 मिली) (Milk 200ml) 30 28 2
बटर (25 किग्रा) (Butter 25kg) 16300 15094 1206

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button