2 लाख का लोन देने के नाम पर 76 हजार की ठगी, 2
आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता प्रार्थी फूलसाय पंकज निवासी देवरबोड़ थाना बिलाईगढ़ से प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा आनलाइन लोन देने के नाम पर 76808 रुपए की हुई थी ठगी, मामले के 02 आरोपी को रोहतक( हरियाणा) से किया गया गिरफ्तार, आरोपियों से 05 नग एटीएम कार्ड, 03 आधार कार्ड, 01 पेन कार्ड, 02 सिम, 01 चेक बुक और बैंक पासबुक केवायसी डिटेल जप्त ।
सारंगढ़,
ब फुलसाय पंकज निवासी देवरबोड ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जुलाई 2023 को मोबाइल नंबर 8745XXXXXX से फोन करके प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा दो लाख रूपये की ऑनलाइन लोन देने कि बात कहते हुयें प्रलोभन देकर प्रोसेसिंग चार्ज एवं अन्य शुल्क के नाम पर 19 किस्तों में कुल 76808 रुपए फोन पे तथा नगदी रकम अपनी खाते में ट्रांसफर करवा लिये है। प्रार्थी को लोन नहीं मिलने और धोखाधड़ी का आभास होने पर थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जिसमे आवेदन पर से अपराध कमांक 358/2023 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।
जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा लोगो से धोखाधड़ी एवं ठगी कर फरार आरोपियों को गिर करने सभी थाना /चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर रोहतक हरियाणा रवाना की गई जहा अनेक बैंक खातो की जांच, मोबाईल नम्बरों के विशलेषण एवं कई स्थानों में संदेहियों की पतासाजी पश्चात प्राथी से ठगी करने वाले आरोपी 01 मनोज कुमार पिता मुरारी लाल उम्र 66 वर्ष पत्ता पारस मोहल्ला काट के ,ब्याह वाली लंबी गली 350/07 नजदीक बड़ा बाजार पुलिस चौकी किला रोड ,रोहतक थाना सिविल लाइन जिला रोहतक हरियाणा।
02 दिनेश नागपाल पिता भगवान दास उम्र 55 वर्ष पता 885/22 साई अपार्टमेंट निवर बजरंग भवन मंदिर झग कॉलोनी रोहतक थाना सिविल लाइन जिला रोहतक( हरियाणा) को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर छ.ग. मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के लोगो से जनधन मुद्रा आनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करना बताया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में उप.निरी. प्रमोद यादव सउनि प्रकाश रजक प्र.आर. भंवरलाल काटले आर. अशोक प्रेमी शंकर कुर्रे एवं सायबर सेल से रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम का विशेष योग दान रहा है।