जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

क्रशर संचालकों की मनमानी, सड़क पर छोड़ रहे पानी, बन रहा कीचड़

क्रेशर संचालकों से पुरा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला हलाकान लेकिन प्रशासन बेसुध....आखिर क्यों नही हो रही कार्यवाही

क्रशर संचालकों की मनमानी, सड़क पर छोड़ रहे पानी, बन रहा कीचड़

 

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
कटंगपाली क्षेत्र में क्रशर संस्थानों की जांच करने में प्रशासन का ध्यान नहीं है। इससे क्षेत्र के लोगों को समस्याएं दूर नहीं हो पा रही है। प्रशासन के रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। राजस्व व माइनिंग विभाग के द्वारा क्रशर संचालकों की खुली छूट मिलने के बाद
मनमानी में उतर आ आए है। ऐसे में संस्थान की पानी को मुख्य सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है। इससे सड़क पर कीचड़ फैल रहा है और दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। तहसील सरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्हेओना, कटंगपाली, बिलाईगढ अ में क्रशर संचालकों की मनमानी की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है । जबकि राजस्व व माइनिंग
विभाग के आला अधिकारियों को शिकायत किया जा चुका है। इनके लापरवाही के चलते क्रशर संचालकों की मनमानी बढती जा रही है। इन दिनों साल्हेओना के सालासर इंटरप्राइजेज मिनरल्स, ओम मिनरल्स, नव दुर्गा मिनरल्स,महमिया मिनरल्स व बालाजी मिनरल्स की रवैया चरम पर है। इसी आसपास के क्रशर संस्थानों के द्वारा पानी को अधिक मात्रा में मुख्य सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है। इससे सड़क पर कीचड़ फैलकर लथपथ हो रहा है। चूंकि सड़क पहले से खराब है और ऊपर से अधिक मात्रा में पानी छोडे जाने से दोहरी परेशानी को उत्पन्न होने लगा है।

फ्लाईऐश गाड़ी चलने के बाद अब कर रहे छिडकाव कटंगपाली स्थित हर्ष मिनरल्स द्वारा खोदे गए खदानों को पाटने के लिए फ्लाईऐश गाड़ी चलाई जा रही है। इन फ्लाईऐश गाड़ी से अत्यधिक मात्रा में डस्ट उडने के बाद क्रशर संचालकों के द्वारा सडक पर पानी छिडकाव शुरु किए हैं। लेकिन कुछ क्रशर संस्थानों ने अत्यधिक मात्रा में पानी का छिडकाव कर उल्टा परेशानी कर रहे हैं। जबकि सीमित मात्रा में दो – तीन बार छिडकाव करना चाहिए। वही पिछले साल भी भारी मात्रा में धूल उडने की शिकायत था।

क्या कहते है क्षेत्रवासी

" इस मार्ग पर साप्ताहिक बाजारों में जाने के लिए बाइक में सब्जी लोडकर जाते है तो खराब सड़क
ऊपर से कीचड़ व धूल धक्कडल से खतरा बना रहता है। प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

मादलू मालाकार, ग्रामीण, बरगांव.

क्या कहते है क्षेत्रवासी

" पहले भी क्रशर आसपास में भारी मात्रा में धूल उडता था और अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़ देने से
परेशानी हो रही है। मनमानी पर रोक लगाएं।

नवीन पटेल, ग्रामीण, बिलाईगढ अ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button