बरसात पुर्व क्यों नही हो रही नालियों की सफाई- कुंदन कुर्रे
सारंगढ। भाजयुमो के पुर्व मण्डल उपाध्यक्ष और युवा नेता कुंदन कुर्रे ने आज प्रेस के माध्यम से सारंगढ़ अंचल में सफाई के विषय में अपनी बात रखी। कुंदन ने कहा कि आगामी दिनों में बरसात का समय आने वाला है। बरसात के दिनों में नालियों की वजह से सफाई नहीं हो पाती और जाम का सिलसिला का सिलसिला शुरू हो जाता है। गौरतलब है कि भीषण गर्मी में नौतपा का दिन चल रहा है जिसमें राहत की बारिश भी होने की संभावना है। इसे देखते हुए लगता है कि जल्द ही मानसून आने का अनुमान है परंतु बरसात पूर्व न तो बडे नालों की सफाई हो रही है और न ही इसके लिये तैयारी नजर आ रही है। आने वाले दिनों में नालियों में समस्या आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। खास कर शहर के उन बड़े नालियों में जाम की समस्या हो सकती है जहां से पूरे शहर की गंदगी बह कर आती है। कुंदन कुर्रे ले कहा कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर मानसुन आ जाएगा लेकिन बरसात पुर्व साफ सफाई यदि नही हुई तो बरसात के दिनों में आम नागरिकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। नगर पालिका परिषद को इस विषय में संज्ञान लेते हुए शहर के बडे नालियों को समय रहते सफाई करवानी चाहिए ताकि आम नागरिकों को बरसात के दिनों में कोई तकलीफ नो हो। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा नेता कुंदन कुर्रे के द्वारा कही गई।