
उपडाकघर सारंगढ़ में अमानक साइज़ व कटे-फटे राष्ट्रीय ध्वज का विक्रय किये जाने को डाक विभाग ने माना गंभीर त्रुटि,
उपडाकपाल को दिया गया चेतावनी,
अजय गोपाल ने किया था शिकायत,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
स्वतंत्रता दिवस पर उपडाकघर सारंगढ़ के द्वारा विक्रय किये जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज के कटे- फटे होने तथा अमानक साईज के होने के संबंध मे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अजय गोपाल की शिकायत पर प्रधान डाकघर रायगढ़ के द्वारा जांच किया गया तथा स्वीकार किया कि उपडाकघर सारंगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज के विक्रय के मामले मे लापरवाही किया गया है। एसडीएम सारंगढ़ के द्वारा प्रकरण के जांच के लिये प्रधान डाकघर रायगढ़ को पत्र भेजा गया था।
इस संबंध में मिजी जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण में विस्तृत जांच करने पर निष्कर्ष में यह ज्ञात हुआ कि सारंगढ़ उपडाकघर में अमानक झंडे प्रधान डाकघर रायगढ़ से सारंगढ़ उपडाकघर में प्राप्त होने पर उपडाकपाल सारंगढ़ उपडाकघर को गुणवत्ता की जांच किया जाना चाहिए था और इसी प्रकार विक्रय करते समय भी झंडों की गुणवत्ता की जांच किया जाना चाहिए था। उपरोक्त दोनों ही परिस्थितियों में उपडाकपाल, सारंगढ़ उपडाकघर के द्वारा झंडों की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच करने में विफल रहे जिसके कारण यह अनियमितता हुई।
हालाँकि इस अनियमितता का कारण स्टाफ की कमी और कार्य की अधिकता होना है, परन्तु अमानक झंडे का विक्रय किया जाना एक गंभीर त्रुटी है। इसी प्रकार स्पष्ट है कि उपडाकपाल, सारंगढ़ उपडाकघर ने कार्य की अधिकता एवं स्टाफ की कमी के कारण कटे-फटे, मैले कुचैले एवं अमानक झंडे का विक्रय किया और उनकी इस लापरवाही से इस प्रकार की घटना हुई जिससे यह शिकायत उत्पन्न हुई और विभाग की छवि समाज में धूमिल हुई। इस सम्बन्ध में उपडाकपाल सारंगढ़ को कड़ी चेतावनी दी गई है एवं भविष्य में इस प्रकार की गंभीर त्रुटी की पुनरावृत्ति होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी।