
बरमकेला के मृत व्यक्ति के राशन कार्ड पर,, अपने रिश्तेदार परिचितों को जोड़कर संचालक करवा रहा चावल का उठाव…

सारंगढ़ बरमकेला – बरमकेला विकाशखण्ड के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर (ब ) में राशन वितरण को लेकर भारी अनियमितता को लेकर सरपंच ,उपसरपंच व अन्य लोगो ने बरमकेला खाद विभाग को निम्न बिन्दुओ में ज्ञापन सौपा जिसमे ग्राम पंचायम कंचनपुर ‘ब’ दुकान आई.डी. क्र. 412004095 जय माँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह द्वारा राशन दुकान संचालित है जिसमें संचालक (विक्रेता) कमल नारायण के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान को मनमाने समय पर खोला एवं बंद किया जा रहा है एवं राशन भंडारण वितरण की किसी भी प्रकार की जानकारी न तो ग्राम पंचायत न ही निगरानी समिति को सूचना नहीं दी जाती है और न ही निगरानी समिति की बैठक किा जाता है

तथा शक्कर का मूल्य प्रत्येक राशन कार्डधारियों से 20 रूपये प्रति किलो ली जाती है जबकि शासन के नियमानुसार 17 रु. प्रति किलो की राशि है। तथा शक्कर को तौल के नहीं नाप के दिया जाता है। एक छोटे डिब्बा रखे हुये है उसीको प्रति किलोग्राम है ऐसा बताते है और बात तो करने से कुछ सुनते नहीं है और कुछ नही बोलते है। उनका बात करने का व्यवहार बहुत ही गलत है। शासन द्वारा चना 02 कि.ग्रा. आवंटन प्रति राशन कार्डचारियों को रहता है जिसमें 01 कि.ग्रा. हितग्राहीयों को दिया जाता है एवं राशन कार्ड में 02 कि. ग्रा. अंकित किया जाता है। मृत राशन कार्ड में विक्रेता द्वारा अपने निजी व्यक्तियों का नाम जोड़कर (नोमिनी) भी राशन उठाव लगातार किया जा रहा है। जिसकी जानकारी निम्न है :-
-
- 223869335799 ठण्डाराम यादव उम्र 77 वर्ष नाम से जारी था जिसमें अपने पत्नी श्रीमती क्षमा कमल नारायण उम्र 45 वर्ष का नाम जुड़वाकर फर्जी मुखिया संशोधन कराकर लगातार राशन उठाव किया जा रहा है।
- 223866504414 धरमसिंह सिदार उम्र 77 वर्ष के नाम से जारी था जिसमें अपने परिवार के भाई संजय/रामरतन उम्र 40 वर्ष अकेले व्यक्ति के नाम से अंत्योदय कार्ड में नाम जुड़वाकर फर्जी मुखिया संशोधन कराकर लगातार राशन उठाव किया जा रहा है।
- 223868682447 चैतराम सिदार उम्र 77 वर्ष के नाम से जारी था जिसमें अपने परिवार के भाई विकास पटेल उम्र 22 वर्ष अकेले व्यक्ति के नाम जुड़वाकर फर्जी मुखिया संशोधन कराकर लगातार राशन उठाव किया जा रहा है।
4.223867125886 जैदुलाल निषाद उम्र 77 वर्ष के नाम से जारी था जिसमें विजय निषाद उम्र 25 वर्ष अकेले व्यक्ति के नाम से जोड़कर फर्जी मुखिया संशोधन कराकर लगातार राशन उठाव किया जा रहा है।



