जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरिया में फिर हुआ हादसा: बाल बाल बची जान साइकल का उड़े परखच्चे ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राइवर का किया पिटाई वह तोड़ फोड़… 

सरिया में फिर हुआ हादसा: बाल बाल बची जान साइकल का उड़े परखच्चे ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राइवर का किया पिटाई वह तोड़ फोड़... 

सरिया में फिर हुआ हादसा: बाल बाल बची जान साइकल का उड़े परखच्चे ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राइवर का किया पिटाई वह तोड़ फोड़… 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया तहसील अंतर्गत सड़क हादसों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आज सुबह फिर से बरपाली में एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची। जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक ने स्टॉपर को तोड़ते हुए ग्रामीण के साइकिल को चकनाचूर कर दिया। हादसे में ग्रामीण ने कूदकर जान बचाई वही गुस्साए अन्य ग्रामीणों में ट्रक ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। 

मिली जानकारी के अनुसार बरपाली का एक ग्रामीण तालाब के पास अपनी साइकल खड़ा कर ब्रश कर रहा था। उसी दौरान बरमकेला की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक OD15 B8328 का ड्राइवर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले तो पुलिस द्वारा सड़क पर लगाए स्टॉपर को ठोकर मारा फिर अनियंत्रित ट्रक को ग्रामीण की ओर मोड़ दिया। हादसे में ग्रामीण ने कूदकर अपनी जान बचाई मगर ट्रक की चपेट में आने से उसकी सायकल चकनाचूर हो गई। घटना बरपाली के दोनों बस्ती के बीच में संचालित डेयरी और तालाब के पास की है।

इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राइवर और उसके सहयोगी को पकड़ लिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो दोनों की जमके लात-घुसो से खातिरदारी की और फिर बाद में वाहन के शीशे को भी तोड़ दिया। वहीं प्राप्त सूचना पर सरिया थाना की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर हुए दोनों आरोपियों को भी थाना लाया।

बता दें कि पिछले हफ्ते सरिया में हुए सड़क हादसे में बरपाली के ही दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। अभी उसकी आग बुझी ही नहीं थी कि आज फिर से बरपाली में हुए इस हादसे ने आग में घी डालने के काम किया है और यही वजह है कि ग्रामीणों का आक्रोश और गुस्सा ट्रक ड्राइवर और उसके सहयोगी पर उतर गया। इसके अलावा आज के दिन ही सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली बरपाली गांव की मासूम जिया पटेल का शोक सभा भी आयोजित किया गया था। इसी बीच हुए आज के घटना का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराया है और शासन से मांग किया है कि क्षेत्र में दौड़ते इन बेलगाम वाहनों पर अंकुश लगाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button