
भटगांव- बच्चों से बालश्रम कराने के मामलें में तीन शिक्षकों को नोटिस जारी, सारंगढ़ टाइम्स से खबर का असर।
भटगांव – सारंगढ़ टाइम्स में खबर का असर देखने को मिला। विगत दिनों पहले देवसागर संकुल केंद्र में गणवेश वितरण के दौरान प्राईमरी स्कूल के बच्चों को साईकल से बोरियों का सामान ढुलवाने के मामलें में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामलें में तीन शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है।
नोटिस के आधार पर फडेन्द्र सिंह नेताम प्रभारी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बिलाईगढ़, फिरतराम सायतोड़े संकुल समन्वयक प्रभारी देवसागर और कार्तिकेश्वर सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक शाला जेवराडीह का नाम नोटिस में जारी किया गया है। तीन दिवस के भीतर इन जिम्मेदार शिक्षकों को जवाब मांगा हैं। समय पर जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय और कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।